झुंझुनू। भड़ौंदा कलां सरपंच सुरेंद्र सिंह झाझडिय़ा और उनकी पत्नी सुमन (अध्यापिका) ने अपने पिता पूर्व सरपंच स्व. भगवानाराम झाझडिय़ा (पूर्व वरिष्ठ अध्यापक) की तृतीय पुण्यतिथि और अपनी माता स्व. मानकोरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर मां की ममता पाठशाला झुंझुनू में अभावग्रस्त, असहाय, जरूरतमन्द बच्चों को Winter से बचाव के लिए कंबल वितरित किए।
Winter में बेसहारा पशु पक्षियों की सेवा के लिए 1100 रुपये का आर्थिक सहयोग
साथ में बच्चों को फल और मिठाई खिलाई तथा घायल व Winter में बेसहारा पशु पक्षियों की सेवा के लिए 1100 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उनके पुत्र डॉ सौरभ झाझडिय़ा (विनायक डेंटल क्लिनिक मलसीसर) व पुत्र वधू संगीता भी उपस्थित थे। डॉ सौरभ ने बच्चों को कठिन परिश्रम, ईमानदारी, सद्भावना और एकजुट रहकर आगे बढऩे की सलाह दी
Winter में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन
झुंझुनू। राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान संस्थान के अध्यक्ष कैलाश टेलर और प्रदेश महामंत्री राकेश सिरोवा ने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह 11 बजे विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन करणी राम देव पार्क झुंझुनू में किया जायेगा। कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति प्रतिभावान दिव्यांग छात्र-छात्राओं जिन्होंने कक्षा 10, 12 और स्नातक में 60 फिसदी से अधिक नम्बर हासिल किए हैं,
प्रतिभावान दिव्यांग खिलाडिय़ों जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता हो, प्रतिभावान दिव्यांग जिन्होंने सरकारी नौकरी हासिल की है, और उत्कृष्ठ समाजसेवी जिन्होंने दिव्यांगों की सेवा की है। ऐसे छात्रों, खिलाडिय़ों, समाजसेवियों को प्रतिक चिह्न, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही जरूरतमंद दिव्यांगों को सिलाई मशीन, वहील चेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, कंबल, रजाई वितरित किये जायेगी।
https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1
Visit our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:समुदाय आधारित कार्यक्रमों से HIV संक्रमण को रोका जा सकता है