प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को लाभान्वित करेगी ‘विकसित भारत Sankalp Yatra’
झुन्झुनू। पहले दिन 4 वैन से 8 ग्राम पंचायत में होगा आयोजन झुंझुन, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिले में 16 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘ विकसित भारत Sankalp Yatra‘‘ का आयोजन किया जाएगा।
Sankalp Yatra के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को लाभान्वित करेगी। इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
नवलगढ़ ब्लॉक के लोहार्गल एवं पहाडिला में, चिड़ावा के श्योपुरा एवं नरहड़ में, सूरजगढ़ के अडूका एवं डालमिया की ढाणी में, उदयपुरवाटी के रघुनाथपुरा एवं पोसाणा में यह Sankalp Yatra जाएगी। सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों की दिसम्बर माह के वेतन से होगी अंतिम बीमा कटौति झुंझुन, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुन्झुनूं के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पंवार ने बताया कि ऎसे कर्मचारी जो 01 अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य सेवानिवृत्त होंने वाले हैं उनकी बीमा पॉलिसी 01 अप्रेल 2024 को परिपक्व हो रही है और उन सभी कर्मचारियों को राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान किया जाना है।
सभी आहरण वितरण अधिकारी सेवानिवृत्त होंने वाले अपने अधीनस्थ कार्मिकों के दावा भुगतान के लिए बीमेदार की एसएसओ आईडी से एसआईपीएफ न्यू पोर्टल से क्लेम आवेदन करवाना सुनिश्चित करावें। उन्होंने बताया कि बीमेदार की अंतिम बीमा कटौति माह दिसम्बर 2023 तक के वेतन से ही की जानी है। उसके पशचात बंद करनी है।
सेवानिवृत्त होंने वाले कार्मिक समस्त दस्तावेज बीमा रिकॉर्ड बुक प्रत्येक पेज आहरण वितरण अधिकारी द्वारा प्रमाणित मय टीवी नम्बर दिनांक सहित, पदस्थापन विवरण के लिए परिशिष्ट क जिसमें कर्मचारी का मोबाईल नम्बर अंकित हो, पॉलिसी बॉण्ड, कैंसिल चैक या बैंक पासबुक की कॉपी आदि अपलोड कर ऑनलाईन आवेदन करके भिजवायें, ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सके। आवेदन करने से पूर्व कार्मिक सुनिश्चित कर लेवें की पैमेनजर पर बैंक खाता नम्बर, आईएफएससी कोड आदि बैंक डिटेल सही हो।
बीआरकेजीबी की शाखा से भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं सेवानिवृत कर्मचारी झुंझुन राज्य सरकार की सहभागिता वाली बैंक बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अब राजस्थान सरकार से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी अपनी पेंशन किसी भी शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार ने बताया कि इसके लिए कर्मचारी को अपने पेंशन दस्तावेजों में बैंक के कॉलम में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का खाता संख्या एवं आईएफएससी भर कर देना होगा।
बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को उच्चतम सेवाएं एवं विभिन्न प्रभारों में छूट दी जा रही है जैसे न्यूनतम शेष प्रभार, लेजर फोलियो प्रभार, एसएमएस अलर्ट प्रभार, चैक बुक प्रभार, इंटरसोल प्रभार, एनईएफटी, आरटीजीएस प्रभार, डिमांड ड्राफ्ट, बैंकस चैक प्रभार, डेबिट कार्ड वार्षिक फीस एवं अन्य प्रभार।
झुंझुनू जिले में वर्तमान में उक्त बैंक की 96 शाखाएं कार्यरत है, जिससे पेंशनधारक अपने नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना के प्रस्ताव आमंत्रित झुंझुन जिले की 9 पंचायत समितियां मंडावा, अलसीसर, बुहाना, सिंघाना, नवलगढ़, सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी, उदयपुरवाटी में ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना के प्रस्ताव कृषि आयुक्तालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप प्राप्त किए जाने है।
विकसित भारत Sankalp Yatra के संबंध में जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
कृषि विस्तार के संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र बुनकर ने कृषि विस्तार के संबंधित सहायक निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पंचायत समितिवार प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए पात्र व्यक्तिगत एवं संस्थागत से प्रस्ताव प्राप्त कर 20 दिसम्बर 2023 तक आवश्यक रूप से कार्यालय को भिजवाएं, ताकि प्राप्त प्रस्तावों को जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जा सकें।
विकसित भारत Sankalp Yatra के संबंध में जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश झुंझुन केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने के संबंध में जिले में 16 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘ विकसित भारत Sankalp Yatra‘‘ का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से तैयारी बैठक ली और अधिकारियाें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कैम्प से पहले प्री कैम्प लगाकर वहां अपने विभाग की योजनाओं के लभान्वितों एवं पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर आवेदन करवाने संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर लेवें।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कृषि विभाग की स्टॉल पर सारी व्यवस्थाए रखें, ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने विकसित भारत Sankalp Yatra के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन की भी समुचित सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में यात्रा का समुचित स्वागत हो तथा इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। क्विज, ऑनलाइन क्विज, पंजीकरण, पुरस्कार आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करें और किसी प्रकार की शिथिलता नहीं रखें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें और यह देखें कि Sankalp Yatra के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों का भरपूर लाभ आमजन को मिले।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –Shree Shyam आशीर्वाद सेवा संस्था ने बंटवाए कंबल