ओम्कारेश्वर-अंधे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 112

खरगोन जिले के बड़वाह में हुए विवाद के बाद खंडवा जिले के मांधाता थाना क्षेत्र में की हत्या की गुत्थी मांधाता पुलिस ने 24 घंटे में मांधाता पुलिस ने अंधे कत्ल गुत्थी को सुलझाया जिसमें मांधाता पुलिस की टीम एवं सीसीटीवी फुटेज पुलिस की तीसरी आंख की भूमिका अहम रही

थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मांधाता पुलिस पूछताछ में लगी ओकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरटक्का चौकी के पास नहर में अज्ञात 26 वर्षीय युवक का शव 17 सितंबर को पुलिस ने बरामद किया था
थाना मांधाता थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि बड़वाह निवासी राहुल उर्फ दगड़ु पिता भवानी राम गुजर को बड़वाह के ही दीपक पिता गोपाल तंवर अन्य साथियों को मांधाता पुलिस लेकर आई है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पत्रकारों को बताया कि दीपक पिता गोपाल तवर तथा मृतक राहुल का विवाद चल रहा था रंजिश के चलते यह हत्या की गई है मृतक राहुल के मित्र राजू बक्सर का गत वर्ष बड़वाह में मर्डर हो गया था जिसकी गवाही दीपक द्वारा दी गई थी इस बात को लेकर मृतक तक एवं दीपक में वाद विवाद चल रहा था 17 सितंबर को दीपक व अन्य साथी राहुल को लेकर पूछताछ के लिए एकवाडेट नहर पर लाए थे मोटरसाइकिल भी चोरी की गई थी दीपक ने बताया हम मृतक को समझाया रहे थे इस दौरान उसने चाकुओं से हमला कर दिया बीज बचाओ में अगर मैं अपनी रक्षा नहीं करता तो मुझे मार डालता राहुल को चाकुओं से गोदकर वाहन वह हत्या करने के बाद नहर में फेंक कर फरार हो गए थे
मांधाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे में हत्या अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है

अंधे कत्ल की गुत्थी को लेकर खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सीह के निर्देश पर थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने टीम गठित की थी जिसमें मोरटक्का चौकी प्रभारी शुभम व्यास. विनोद नागर. महेश श्रीवास्तव. गजेन्द्र यादव. आशीष. शैलेंद बिहारी . राजेन्द्र महिला आरक्षक नसबिन सहित सीसीटीवी प्रभारी सुनील भावसार. धर्मेंद्र गुर्जर .रवि पांडे .सुरेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही

Share This Article
Leave a Comment