रमेश कुमार पाण्डे
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत शाम 7 बजे तक 14486 आवेदन किये गए ऑनलाईन दर्ज
जिला कटनी – मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’’ अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिला हितग्राहियों की जानकारी लाड़ली बहना पोर्टल में प्रविष्टि हेतु 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक जिले में 06 जनपद पंचायत एवं 4 नगरी निकाय के कुल 485 स्थलों पर कैम्प का आयोजन सोमवार को किया गया।
मंगलवार को जिले के आयोजित शिविरों के दौरान नगर परिषद विजयराघवगढ मंे 51 आवेदन, नगर परिषद बरही में 50 आवेदन, नगर परिषद कैमोर में 95 आवेदन, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मे 891 आवेदन, जनपद पंचायत रीठी में 1479 आवेदन, जनपद पंचायत बड़वारा में 1497 आवेदन, जनपद पंचायत कटनी मे 1558 आवेदन, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा मे 1576 आवेदन, जनपद पंचायत बहोरीबंद मे 2642 आवेदन तथा नगर निगम कटनी में 4647 आवेदन कुल 14486 ऑनलाईन आवेदन शाम 7 बजे तक जमा किये गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह ने बताया कि कैम्प में 485 कैम्प प्रभारी के साथ 1870 सहायकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से पात्र 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को, जिनका के.वाईसी पूर्ण है उन्हे योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया। इस दौरान शाम 7 बजे तक कुल 14486 लाड़ली बहना द्वारा कैम्प में उपस्थित होकर अपने- अपने आवेदन प्रस्तुत किये। आयोजित सभी कैम्पों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा महिलाओं का स्वागत किया जाकर आवेदन भरने में सहयोग किया गया।
योजना के तहत मार्च, अप्रैल माह में आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची 01 मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 15 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई 2023 तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जायेगी और 10 जून 2023 से पात्र बहनों के खातों में 01-01 हजार रुपये की राशि डालना प्रारंभ होगा। इस योजना में प्रतिमाह 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि डाली जायेगी।