बस्तली मोड़ पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बड़ा हादसा टला

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 05 at 80635 PM

 

निसिंग/जोगिंद्र सिंह । करनाल- कैथल स्टेट हाईवे पर शनिवार शाम लगभग पांच बजे बस्तली गांव के निकट तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। लोगों ने खिड़की व शीशे तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। अल्टो कार कैथल से करनाल की ओर जा रही थी और ड्राइवर घबराया हुआ था कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। जैसे ही वह बस्तली के निकट मोड़ पर पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। यह हादसा देख रहिगीर और आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां मोड़ पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा न तो कोई सफेद पेंट की पट्टी लगाई हुई है और ना ही यहां पर मोड पर रेलिंग लगाई हुई है। इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद की झपकी आई हो मोड़ पर चालक से संतुलन नहीं बन पाया। जिसके चलते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Share This Article
Leave a Comment