रोड हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुष एक महिला व तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए-आँचलिक ख़बरें-सतेंद्र यादव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 29 at 8.02.05 PM 1

औरैया,एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास से निकले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हाईवे पर आज शाम करीब 5 बजे गया बिहार से हरियाणा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार माइल संख्या ने 137 पर खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के दो पुरुष एक महिला व तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए।
कार सबार परिवार गया बिहार से यात्रा करके लौट रहा था।घटना कट नम्बर 137 के पास की है सूचना पर पहुंचे एरवाकटरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई भेजा।थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कार चालक सीताराम पुत्र नानू यादव निवासी उमरिया थाना नागपुर जिला मध्यवर्ती बिहार परिजनों के साथ 3 दिन पूर्व हरियाणा से गया विहार तीर्थ यात्रा पर गए थे।आज सीताराम परिजनों के साथ गया से तीर्थ यात्रा करके लौट रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment