संतपथिक आशीर्वाद एकेडमी बहराइच में मनाया गया 15अगस्त का आजादी का अमृत महोत्सव,
15 अगस्त को आशीर्वाद एकेडमी में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया. इस दौरान बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, कई संस्कृति और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसमे जलिया वाला बाग में किए गए, जर्नल डायर के क्रूर नर सांगार की कुछ झलकियां बच्चो ने अपने अंदाज में पेश की. इस कारकर्म को आशीर्वाद एकेडमी के जिन बच्चो ने कार्यक्रम पेश किया,
संष्कृति निगम, अनामिका, हर्षिता अनुराग,वेदांत श्रीवास्तव, वंश रस्तोगी, शौर्य शंकर गुप्ता,पाठक, आदित्य सिंह, शानवी, स्वाती जैन , आदि जैन, इन बच्चो ने मिलकर जलियावाला बाग कांड के प्रस्तुत किया इसमे मुख्य कलाकार जो की जर्नल डायर के केदार मे रहे. शौर्य शंकर गुप्ता
इसके पश्चात एकेडमी की लड़कियों ने भी डांस और सांस्कृतिक कार्यकर्म पेश किया, जिसमे श्रेष्ठि अग्रवाल, अंकिता मिश्रा जीविका सोनी, अग्रिमा खेतान, अध्यन, आयुषी, शिखा पाठक, शिवि गुप्ता ये सभी मुख्य कलाकार रहेल इस कार्यक्रम के उपरांत एकेडमी के प्रबंधक मितेश अग्रवाल, प्रिसिपल श्रुति अग्रवाल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले, बच्चो को सर्टिफिकेट और कुछ अन्य पुरस्कार देकर समानित किया, और उनके साथ गुरुपिंग फोटोज़ खिंचाई, साथ सभी टीचर्स गौसिया कौसर, पूजा मोदनवाल, स्वाती गुप्ता, दीप्ति मिश्रा एवम अन्य स्टॉफ गड़ मौजूद रहे।।