ओंकारेश्वर नाविकों के आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने आश्वासन दिया
पिछले दो माह से नर्मदा नदी में आई बाढ़ के कारण परेशान नाविकों ने अपनी प्रमुख चार मांगों को लेकर एनएसडीसी के गेट पर परिवार सहित विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया भुखमरी के कगार पर खड़े नाविक परिवार ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी मांगों को पूरा करते हुए स्थाई हल निकाले
नाविक संघ के अध्यक्ष कैलाश भंवरिया ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को फीस के लिए परेशान किया जा रहा है घर में खाने को दाना नहीं बचा परिवार की महिलाएं घाटों पर दुकान लगाकर जीवन यापन करती थी प्रशासन द्वारा गुमटी या दुकान स्थाई नहीं बनाने के कारण हमेशा बाढ़ में यह स्थिति हो जाती है हमारी मांगे नहीं मानी तो उग्र आंदोलन कर जल सत्याग्रह करने हेतु बाध्य होंगे
ओम्कारेश्वर-चौथे दिन भी जारी रहा नाविकों का आंदोलन-आंचलिक खबरें-ललित दुबे

Leave a Comment Leave a Comment