Chief Medical Officer द्वारा कॉविड जैसी महामारी को देखते हुए अस्पताल को दिशा निर्देश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Chief Medical Officer द्वारा अस्पताल को दिशा निर्देश
Chief Medical Officer द्वारा अस्पताल को दिशा निर्देश

Chief Medical Officer द्वारा जिले में कई कार्यक्रम और कॉविड जैसी महामारी को देखते हुए अस्पताल को दिशा निर्देश दिए

25 दिसंबर 2023 को सीएचसी मझगावा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत Chief Medical Officer डॉक्टर एल के तिवारी के मार्गदर्शन में आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल में *आयुष्मान ऐप डाउनलोड* कराया गया।

इसके अलावा 60 में से 15 आशा कार्यकर्ताओं के आयुष्मान कार्ड जनरेट किए गए इसके अलावा पांच हितग्राहियों के नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कल से आशा कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर हितग्राहियों के पात्रता अनुसार आयुष्मान कार्ड संबंधी जानकारी प्रदान करेंगी और EKYC कर के आयुषमान PVC कार्ड का वितरण भी करेगी।

पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगी। निश्चित रूप से जैसे-जैसे आशा कार्यकर्ता तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होगी आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को गति मिलेगी।आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मझगवा बीएमओ डॉक्टर विनीत गुप्ता उपस्थित रहे।

इसके बाद मुख्य Chief Medical Officer डॉ एल के तिवारी के द्वारा पाठक हॉस्पिटल का किया गया औचिक निरीक्षण एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को देखते हुए डॉ एल के तिवारी ने दिए जिले की हॉस्पिटल को कोविड से एलर्ट रहने के संदेश एव स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए कोविड जैसी महामारी की पहले से जिले की व्यवस्थाओं को डॉ एल के तिवारी के द्ववारा दुरुस्त किया गया।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – नगर में निकली भव्य Akshat Kalash Yatra का जगह-जगह हुआ स्वागत

Share This Article
Leave a Comment