रोड शो के अंतर्गत Bagli विधायक, जिला अध्यक्ष आदि भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल
Bagli: – मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का रोड शो Bagli कॉलेज वार्ड नंबर 6 से शुरू हुआ जो बागली नगर से होकर चापडा पहुंचा। इस रोड शो के अंतर्गत Bagli विधायक मुरली भंवरा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष टिकेंद्र प्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी, अध्यक्ष प्रतिनिधि बागली कमल यादव, आदि भाजपा कार्यकर्ताओं रोड शो में मौजूद रहे।
वहीं नगर में भी रास्ते भर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का पुष्प वर्षा कर का स्वागत किया गया, नगर के मुस्लिम समाज सदर फिरोज खान द्वारा 21 किलो के हार से मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का स्वागत किया गया। वहीं उनके पूरे काफिले पर पुष्प वर्षा समाज जनों द्वारा की। इस दौरान हनीफ खान भुट्टो, पुरुषोत्तम सिसोदिया अमरीश राठौर लोकेश राठोर, संतोष गुप्ता, शाहरुख ट्रेलर,पप्पू ट्रेलर भीं शामिल हुए।
वहीं बाजार में सोनी परिवार के महेश चंद्र सोनी, लखन सोनी, गौरव सोनी, एडवोकेट सूर्य प्रकाश गुप्ता,पार्षद रजत बजाज,जुजर बुरहानी वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद प्रतिनिधि पवन राठौर , राहुल राठौर,अजय मकड़िया ईनाणी चौराहा पर अभिभाषक प्रवीण चौधरी , किशोर गुजराती, वही यादव समाज द्वारा भी मंच लगाकर पुष्प वर्षा की गई । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा कमल यादव ने श्रीफल भेंट कर मुख्यमंत्री श्री यादव की आरती उतारी Bagli विधायक निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलते हुए चापड़ा की तरफ मुख्यमंत्री श्री यादव का काफिला रवाना हो गया।
बागली से नूर मोहम्मद शेख