Children को क्रिसमस के अवसर पर सम्मानित किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Children honored on the occasion of Christmas

दसरथ प्रसाद फिलिंग सेंटर पट्रोल पंप के अध्यक्ष द्वारा Children को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

प्रयागराज में भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर अशोक नगर प्रयागराज के बच्चे एक्सपोजर विजिट मेँ संस्था की सचिव पूनम सिंह एवं रुचि राय ने हरी झंडी दिखाकर Children को मनगढ़ के लिए रवाना किया |

Children honored on the occasion of Christmas

40 बच्चे और उनके अभिभावक, टीचर्स, और साथ मेँ संस्था की सचिव पूनम सिंह, दिव्याभा इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रुचि राय जी, नशा मुक्ति केंद्र से स्नेह लता सिंह जी,अलोक राय जी समग्र शिक्षा से विजिट मेँ उपस्थित रहे |

Children honored on the occasion of Christmas

संस्था की सचिव पूनम सिंह द्वारा बताया गया कि इस विजिट का उद्देश्य इन स्पेशल बच्चों को धार्मिक और संस्कृति को जानना है बच्चों को सभी धर्म के बारे में जानना आवश्यक है |

बाहर निकलने से ऐसी जगह पर जाने से उनका मानसिक और शारीरिक विकास होने में सहायता मिलती है | बच्चों ने खूब मस्ती की | रास्ते मेँ दसरथ प्रसाद फिलिंग सेंटर पट्रोल पंप पर वहां की अध्यक्ष द्वारा सभी Children को क्रिसमस के अवसर पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया |

Children honored on the occasion of Christmas

संस्था की तरफ से बच्चों को लंच पैकेट एवं नाश्ते की व्यवस्था की भी गई | अध्यापिकाओं में सुनीता मिश्रा कोऑर्डिनेटर शीलू सोनकर विशेष शिक्षिका, सरिता पाल विशेष शिक्षिका, हर्षवर्धन सिंह, कृष्णा चौधरी, द्वारा बच्चों को सपोर्ट किया गयाl राजेश कुमारसिंह जो की बचपन प्ले स्कूल के प्रबंधक है उनका विशेष सहयोग संस्था के साथ रहा l

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:44 वाँ वार्षिक खेल-कूद समारोह-2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a Comment