चित्रकूट उत्तर प्रदेश में इकलौते बेटे की प्रेमप्रसंग में हुई हत्या

Aanchalik Khabre
10 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 03 at 100101 AM

प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील व थाना रैपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधी में 8 मई 2023 को प्रकाश उर्फ लाला की संदिग्ध अवस्था में हत्या हो जाती है। प्रकाश कौशांबी जिला सिंघवल ग्राम से अपने ननिहाल बांधी आया था। प्रकाश उर्फ लाला लल्लू रैदास का इकलौता लड़का था वह भी 5 बहनों के बाद प्रकाश का जन्म हुआ था।प्रकाश की माता आभा देवी का बांधी मायका था । 7 मई 2023 को गया प्रसाद के दूसरे लड़के जीतू की शादी थी शादी में प्रकाश की मां , उसके दो जीजा रमेश और सूरज और दो बहने और एक भांजी रूबी बांधी प्रकाश के साथ आए थे। 7 मई को प्रकाश का अंतिम आना होगा ननिहाल शायद वह नहीं जानता था। लेकिन इस बार मनोरमा के दादा के लड़के लल्लू पुत्र बचउ निवासी बांधी प्रकाश को 7 मई 8 मई को बाधी के इर्द-गिर्द बाइक से घुमा भी रहा था। प्रकाश का दिमाग इस बार ननिहाल आने पर बदला बदला नजर आ रहा था 8 मई को उसकी मामा की लड़की मनोरमा देवी जो उसकी प्रेमिका भी है ।पास के ही तालाब में कपड़े धो रही थी उस समय प्रकाश तालाब में आया आया और मोबाइल में बात करते करते रोया भी और अपना मोबाइल तोड़ कर पटक कर तालाब में फेंक दिया । WhatsApp Image 2023 07 03 at 100102 AMप्रकाश की पोस्टमार्टम के बाद प्रकाश का जीजा सूरज कौशांबी से एक पासी का लड़का लेकर आते हैं और तालाब से गोताखोरी कर मोबाइल ढूंढ कर सूरज रैदास कौशांबी मोबाइल ले जाते हैं। शायद अभी तक जांच अधिकारी ने प्रकाश के उस मोबाइल को प्रकाश के जीजा सूरज से अभी तक नहीं मंगाया है जो जांच का अहम बिंदु है। कहते हैं उसी दिन 8 मई को पूजा पासवान जो उसकी दूसरी प्रेम का है कौशांबी चम्पहा बाजार की निवासी है शायद पूजा से ही उस दिन प्रकाश की दो-तीन बार बात हुई हो और वह विचलित हुआ हो ।इससे पूजा पासवान पर भी पुलिस को शंका जाहिर करना चाहिए। लेकिन पुलिस ने सगे संबंधियों प्रकाश के मामा गया प्रसाद बेटी मनोरमा मामा का लड़का इंद्रेश और गया प्रसाद के साले वीरेंद्र रैदास सहित चार लोगों को 302 में नामजद किया जिसमें एक अज्ञात है। प्रकाश की हत्या ननिहाल में से लगभग डेढ़ किमी दूर हुई है जिन लोगों की हत्या का आरोपी बनाया गया है उनका कहना है कि पुलिस बहुत से तथ्यों को छिपाकर हमें डायरेक्ट दोषी बनाया है। जबकि शाम को हत्या के रोज प्रकाश को अंतिम बार लल्लू रैदास उसे अपनी मोटरसाइकिल से घुमा रहा था पुलिस से पूछताछ क्यों नहीं करती। मनन के अनुसार जिसकी हत्या हुई है उसकी बाडी की रिकवरी अहम हैं की इस मृतक के अंतिम समय साथ में कौन था प्रथम में उस पर संदेह करना चाहिए। क्योंकि प्रकाश 12:00 बजे मामा के घर से चला गया और शाम को 8 मई को बांधी का लल्लू अपनी गाड़ी से घुमा रहा था। लगभग 6:00 बजे तक अतः पुलिस को लल्लू पर संदेह करना चाहिए। प्रकाश के मामा का घर नेशनल हाईवे 76 में बना हुआ है तो उसके ननिहाल वाले प्रकाश की हत्या कर डेढ़ किलो मीटर ले जाकर फांसी का रूप दिया इन चार अभियुक्तों को किसी भी साक्षी गवाह ने प्रकाश को मारते व ले जाते नहीं देखा गया ।WhatsApp Image 2023 07 03 at 100101 AM 1 जिसे पुलिस का कहना है कि हत्या की गई है तो प्रकाश के साथ किसने यह कृत्य किया किसने उसकी शर्ट उतारी होगी। और गले में किसने शर्ट की एक बांह कस कर बांधी और ऊपर पेड़ में शर्ट बांधी गई प्रकाश के जेब से मनोरमा की चांदी की चेन व माला स्क्वाड टीम ने गांव वालों के सामने ले लिया ।पुलिस का कहना है उसकी गर्दन पर सूजा से वार किया गया है और सर पर चोट आई हैं और भी शरीर में चोट आई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है। लेकिन पुलिस को यह भी समझना चाहिए कि बांधी कि मनोरमा और प्रकाश के प्यार में जीने मरने के वादे किए थे । इसी प्यार के कारण प्रकाश मनोरमा को अपनी पत्नी बनाकर सिघवल में रखना चाहता था। मनोरमा की शादी कमजोर युवक से हुई थी जिससे अब लास्ट समय में प्रकाश मनोरमा को अपनी पत्नी बना कर रखना चाहता था। लेकिन पुलिस को पता करना चाहिए कि प्रकाश के पिता लल्लू रैदास पुत्र दुखी के पास 20 से 22 लाख की संपत्ति बनाई थी जिसका एकलौता वारिश प्रकाश ही था ।जब प्रकाश के जीजाओं को यह बात हजम नहीं हुई तो बांधी में शायद इन्होंने लोगों ने प्रकाश की हत्या बड़े रहस्य ढंग से किया । क्योंकि प्रकाश के जीजा सीधा मनोरमा पर और उसके पिता भाई को बराबर दोषी बता रहे हैं ।और सूरज जो प्रकाश का जीजा है मोबाइल प्रकाश का ले लिया है और शायद साक्षय मिटाने में प्रकाश के जिजाओं का हाथ है ।मनोरमा का कहना है कि प्रकाश मुझे कहता था कि तुम बहुत अच्छी हो और मैं तुम्हें अपनी दुल्हन बनाकर कौशांबी अपने गांव सिंघवल ले जाऊंगा यह बात प्रकाश की मां भी बताती है । इन दोनों में 7 वर्ष से प्यार चल रहा था प्रकाश के पांचों जीजा उसके मरने के बाद प्रकाश के पिता लल्लू की संपत्ति का बांट हिशा की बात करने लगे जबकि प्रकाश की हत्या डेढ़ माह अभी नहीं बीते हैं । क्योंकि प्रकाश की हत्या रात को ही हुई और सूचना सुबह पुलिस को मिलती है और 9 मई को सुबह 10:00 बजे पुलिस प्रकाश के शव के पास आती है और पंचनामा कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई । कार्यवाही तर्कसंगत नहीं है कि 302 में डायरेक्ट कार्यवाही हुई है। क्योंकि प्रकाश को यदि दिन में एक ही चोट में कोई मारता और कोई देखता तो पुलिस को सीधा कार्रवाई करती लेकिन इस घटना में कोई साक्षी गवाह नहीं है अतः जांच अधिकारी को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित केस में हत्या का मकसद अहम होता है। जांच अधिकारी को इस बात के लिए पुख्ता सबूत देना होता है कि किस कारण से हत्या को अंजाम दिया गया है । हत्या का मकसद ठोस होना जरूरी है ।अगर हत्या का मकसद पुलिस साबित नहीं कर पाती तो हत्या आरोपियों को लाभ मिल सकता है । क्योंकि प्रकाश की निर्मम हत्या करके फांसी के रूप का माहौल अपराधी ने बनवाया था । पुलिस का कहना है कि सूजा से गर्दन में बार हुआ है,आंख फोड़ी गई हैं और किस चीज से जोरदार बार हुआ है इन सब चीजों को खून से सना और फिंगरप्रिंट सहित पेश करना होगा ।अगर पुलिस हत्या के मकसद में सत्यापन के समय दोषियों के वकील के सामने हत्या का मकसद शामिल नहीं होता है तो भी यह केस कमजोर करेगा । बांधी में प्रकाश की हत्या को जिसने अंजाम दिया है इस संबंधी परिस्थिति जन्य साक्ष्यों पर आधारित केस में कड़ी आपस में मिलनी चाहिए कोई भी कड़ी गायब नहीं होनी चाहिए । 8 मई को जिस दिन प्रकाश की हत्या हुई उस दिन बांधी का लल्लू उसे गाड़ी से शाम तक घुमाया प्रकाश को के दो जीजा बांधी में मामा के लड़की की शादी में आए थे जिसमें उसका एक जीजा सुबह बाहर चला जाता है और दूसरा जीजा बांधी में रुकता है और प्रकाश की हत्या वाली रात वह 2:00 बजे तक दारू पीकर घूमता रहा ।अतः प्रकाश की दूसरी प्रेमिका पूजा पासवान, लल्लू बांधी और प्रकाश का मोबाइल इन सब चीजों पर पुलिस को जांच करनी चाहिए जिससे हत्यारा का पता चले और निर्दोष बचें। क्योंकि अभी भी लास्ट तक बांधी गांव का कोई भी व्यक्ति आमजन यह नहीं कह रहा है कि गया प्रसाद के परिवार ने हत्या की है बल्कि उसके खिलाफ गवाह दे रहे हैं। कि गया प्रसाद का परिवार ने हत्या नहीं की है अब पुलिस को गांव से ही साक्षी गवाह ढूंढना मुश्किल पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a Comment