झुंझुनू-चोरों का हल्ला बोल,10 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 12 at 5.03.31 PM

 

चोरों ने अंजाम देकर पुलिस गस्त को किया बेनकाब

झुंझुनू।जिले में चोरी की अधिकांश घटनाएं चिड़ावा व ग्रामीण क्षेत्रों से ही सुनने को मिल रही थी।लेकिन अब चोरों की हिम्मत इतनी बलवती हो उठी की जिला मुख्यालय पर भी बड़ी घटना को अंजाम दे डाला।वह भी शहर के व्यस्ततम सड़क मार्ग रोड नंबर 3 पर।गत रात्रि को आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है।चोर कहीं से गल्ले की नकदी ले उड़े तो कहीं से कीमती सामान पर किया हाथ साफ। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सामने आया है कि बदमाश संख्या में तीन थे,और उनके पास गाड़ी भी थी।चोरी की घटनाएं रात्रि 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। शहर के रोड नंबर 3 के लगभग दो किलोमीटर के दायरे में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले चोरों ने एक ही रात में तोड़ डाले।इतनी संख्या में एक साथ ताले तोड़कर चोरी की घटना पुलिस तन्त्र के सामने बड़ी चुनौती है।चोर इतने शातिर की पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित पूनिया इंटरप्राइजेज के ताले तोड़ेने से पहले यहां पर कैमरे के तार निकाल दिए हालांकि डीवीआर सुरक्षित बताया जा रहा है।व्यपारी के गल्ले से करीब दस हजार नगदी ले उड़ने के बाद, गणपति स्टील,छापोला इंटरप्राइजेज,रेस्टोरेंट,हार्डवेयर सहित करीब दस दुकानों के लगभग ताले तोड़ नकदी चुरा ले गए। पुलिस चोरी की सूचना पर एक दुकान पर मौका निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो उसके साथ ही अन्य दुकानों से भी चोरी होने की सूचनाएं लगातार पुलिस के पास आने लगी।ऐसे में शहर के व्यस्ततम सड़क मार्ग पर एक ही रात में चोरों के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में दुकानों के ताले तोड़े जाने से पुलिस गश्त भी हुई बेनकाब।झुंझुनू जिले में चोरों के बुलंद हौसले देखकर लगता है कि चोरों को झुंझुनू जिला रास आने लगा है।साथ ही पुलिस प्रशासन का उनमें कोई खौफ नहीं रह गया है।जिसके चलते जिला मुख्यालय पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

Share This Article
Leave a Comment