एक तरफ Cleaning Staff की हड़ताल दूसरी ओर Dengue fever की मार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Cleaning Staff कर्मचारियों की हड़ताल
#image_title

ग्रामीण Cleaning Staff को तत्काल पक्का करे सरकार

निसिंग: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो राजेश वैध ने ग्रामीण Cleaning Staff के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा Cleaning Staff की हड़ताल के चलते गाँव में गन्दगी हुईं है।

जिस कारण गाँव में Dengue fever के प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है।वैध ने कहा कि प्रदेश की जनता लचर स्वास्थ्य सेवाओं के भरोसे खुद के ठीक होने की आस कर रही है पर यह स्टाफ की कमी, Cleaning Staff की हड़ताल और सीमित संसाधनों के बीच दम तोड़ रही है। डेंगू व बुखार के अन्य मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

हालात बिगड़ने पर भी फॉगिंग तक का इंतजाम नहीं किया जा रहा है। मौतों के आंकड़े सार्वजनिक न हों, इसलिए निजी अस्पतालों को Dengue के केस रिपोर्ट करने से रोका जा रहा है।

भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य and Cleaning Staff की कोई फिक्र नहीं

वैध ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के मामले औसतन हर सप्ताह प्रदेश के किसी न किसी कोने से आते रहते हैं। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ चुकी सेहत को सुधारने के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है।

वैध ने कहा कि जब बुखार और Dengue का सीजन हर साल आता है तो फिर गठबंधन सरकार ने पहले से इसकी रोकथाम और उपचार की तैयारी क्यों नहीं की।

शहरों व गांवों में न तो फॉगिंग करवाई गई और न ही बुखार को देखते हुए संवेदनशील घोषित इलाकों में मच्छरदानी वितरित की गई। यही नहीं, सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के समुचित इलाज के लिए भी पूरे इंतजाम नहीं किए गए है।

gfffd

राजेश वैध ने बीजेपी सरकार से ग्रामीण Cleaning Staff की सारी मांगे मान कर उनकी हड़ताल तत्काल समाप्त किये जाने को कहा
इस अवसर पर पूर्व विधायक लहरी सिँह, जिला संयोजक तिरलोचन सिँह, रघुबीर संधू, जिला मीडिया संयोजक हरी राम साबा,अशोक खुराना,जिला महिला कांग्रेस प्रधान ऊषा तुली, रानी कम्बोज,कृष्ण बस्ताडा,मीनू दुआ, गगन, ग्रामीण Cleaning Staff यूनियन के जिला प्रधान जोगिंदर सिंह, जसवीर दादूपुर, सुभाष, जगपाल राणा, दलजीत निसिंग, तरसेम, सुषमा, पुन्नी देवी, संतोष,पूर्व पार्षद पूजा रानी,एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, पूर्व प्रधान कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पोली राम,रामपाल प्रजापति,एड संजीव लाठर, एड समता राय, पूर्व पार्षद पूजा रानी,सरदार,नाथी राम सिंगर,सुरेंद्र बढ़थल,विजय सैनी,अनिल लोहट,सतपाल, मास्टर मेहरचंद,जोगिंदर नंबरदार, राजेश पधाना,बलराज, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, जगदीश चंद्र, रमेश चौहान,ईश्वर, केशव, ज्ञान,दरबारा सिंह, सरदार कुलदीप सिँह,अशोक कुमार समेत सेंकड़ो महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

 

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:केजरीवाल सरकार द्वारा छठ महापर्व की तैयारियाँ तेज

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

Share This Article
Leave a Comment