Bhitarwar News:रेत के अवैध उत्खनन पर Bhitarwar में माईनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो पनडुब्बियों को आग लगाकर नष्ट कर दिया है। पूरी कार्रवाई मोहनगढ़ में पार्वती नदी पर अंजाम दी गई। यह कार्यवाही गांव के ही युवक की शिकायत पर की गई है।
Bhitarwar में अवैध उत्खनन कर रही पनडुब्बी को जलाकर किया नष्ट
बता दें कि गुरूवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें जवाहर पुत्र भगवान लाल बाथम निवासी मोहनगढ़ ने वीडियो के माध्यम से बताया कि मोहनगढ़ गांव स्थित पार्वती नदी से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। वीडियो में पनडुब्बियों के साथ-साथ अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली भी साफ दिखाई दे रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद और माइनिंग विभाग पर पहुंचने के साथ ही गुरूवार की दोपहर माइनिंग अधिकारी राजेश गंगले के साथ पूरी टीम ग्राम मोहनगढ़ स्थित पार्वती नदी के घाट पर जा पहुंची अधिकारियों के पहुंचते ही रेत माफिया तो मौके से अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गए। लेकिन दो पनडुब्बियां नदी में चलती हुई मिली। जिन्हें आग लगाकर नष्ट किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने की सूचना वाहन चालकों को मिल गई। यही कारण रहा की कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली विभाग के अधिकारियो की पकड़ में नहीं आ सका है।
पार्वती नदी के साथ सिंध नदी पर भी चल रहा है बे रोक टोक उत्खनन
Bhitarwar क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशी का प्रतीक पार्वत और सिंध नदी है जिनके माध्यम से जहां क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य है तो वहीं क्षेत्र में कभी भी जल अभाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई लेकिन पिछले कुछ वर्षों से दोनों ही नदियों पर प्रशासन की अकर्मांता के कारण रेत माफिया ने अपना आधिपत्य जमा लिया है और नदी की तलहटी की गहराइयों में पनडुब्बी डालकर रेत को निकाल रहे हैं|
जिससे उपरोक्त दोनों नदियों के सटे हुए ग्रामों में भीषण जल संकट उत्पन्न होना शुरू हो गया है। जहां एक और भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो वही नदी में रहने वाले जलीय जीव जंतु भी दिन प्रतिदिन घटते जा रहे हैं जिससे नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है और जिसका सीधा असर लोगों के स्वस्थ पर्यावरण पर दिखाई दे रहा है।
Bhitarwar में मुख्यमंत्री के आदेश हो रहे हैं हवा हवाई
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन प्रदेश में नहीं होने दिया जाएगा जिस पर प्रभावी नियंत्रण करने की जिम्मेदारी खनिज विभाग को दी गई थी लेकिन भितरवार ब्लॉक में मुख्यमंत्री के दिए गए आदेश निर्देश हवा हवाई दिखाई दे रहे हैं|
क्योंकि सिंह और पार्वती नदी से बर रोकटोक खनिज माफिया नदियों के अस्तित्व को खतरा पहुंचा कर प्रतिदिन लाखों रुपए की रेत निकाल कर अवैध रूप से परिवहन करने में जुटे हुए। जिसे जहां शासन को राजस्व की क्षति हो रही है तो वहीं शान द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई अब आगमन की सड़क भी खस्ता हाल होती जा रही है। जबकि देखा जाए तो प्रशासन की नाक के नीचे से सैकड़ो ट्रैक्टर दिन-रात अवैध रूप से कोई टोकन पर तो कोई बगैर टोकन के रेत के कारोबार को करने में जुटे हुए हैं।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre