Collector ने उपखण्ड अधिकारियों से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन के कार्याे की चार्चा की
Rajasthan: – जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को जिला Collector चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फसल कटाई के बाद रास्ते खोलने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को रास्तों की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में Collector ने उपखण्ड अधिकारियों से कहा की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन के कार्याे को जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अधीनस्थ न्यायालयों में जो लम्बित प्रकरणों को मिशन मोड पर लेकर उनका निस्तारण करने, एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण में प्रगति लाने, भु-रूपान्तरण, पत्थरगढ़ी, नामान्तरण के मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने, संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए फाइल एवं डेटा को जीसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। Collector ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष व प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के प्रकरणों को समय पर पूर्ण कर भेजा जाए। Collector ने राको रोड़ा के मामलों के जल्द निस्तारण के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
अधिकारी मिशन कर्मयोगी एप्लीकशन पर रजिस्ट्रेशन कर लेवें प्रशिक्षण :-
बैठक में जिला Collector ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी मिशन कर्मयोगी एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करें। ‘मिशन कर्मयोगी‘ ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए कर्मचारी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज में पंजीकरण कर ट्रैनिंग भी करें।
सभी पत्रावलियों को करें ऑनलाइन :-
बैठक में जिला Collector ने कहा की राजस्व कार्यालयाें की सभी पत्रावलियों व फाइलो को ऑनलाइन किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को सभी प्रकार के पत्राचार एवं फाइलों का संचालन राजकाज के ई-फाइल सिस्टम के जरिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग के माध्यम से पत्राचार करने में समय की बचत होगी एवं आमजन को जल्द राहत मिलेगी ।
बैठक में अतिरिक्त जिला Collector रामरतन सौंकरीया, झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, झुंझुनू एसीएम सुमन सोनल, चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, मलसीसर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, नवलगढ़ एसडीएम जय सिंह, मंडावा एसडीएम सुप्रिया कालेर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)
Visit Our Social Media Pages