Congress की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन
झुंझुनू में प्रस्तावित कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे की तैयारी का जायजा लेने झुंझुनू पहुंचे राजस्थान सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन जी व उनके साथ आए पीसीसी सचिव देशराज मीणा का झुंझुनू कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में स्वागत किया जायेगा

इस दौरान Congress जिला प्रवक्ता संतोष सैनी,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़,चिड़ावा उप प्रधान विपिन नूनिया,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जनेवा,रौनक रेवाड़, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सतीश सुण्डा, एनएसयुआई जिला महासचिव आशीष बुगालिया , पंकज खीचड , विवेक खीचड़ आदि मौजूद रहेंगे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – नगर पालिका लाडवा की फोटो आधारित मतदाता सूचियों में होगा संशोधन