अम्बेडकर भवन झुंझुनू में शनिवार को एफट्र्स Core Committee की बैठक का आयोजन किया गया
झुंझुनू । अम्बेडकर भवन झुंझुनू में शनिवार को एफट्र्स Core Committee की बैठक का आयोजन किया गया। कोर कमेटी सदस्य वाइस प्रिंसिपल मनेश्वर सिरोवा एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश सरोवा ने बताया कि बैठक में इस वर्ष की गतिविधियों पर चर्चा की गई और आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई गई।
नरेंद्र कहड़ायला ने बताया कि पूजा पातुसरी बैठक में शामिल हुई। पूजा ने Core Committee सदस्यों को बताया कि मेरी पहली तनख्वाह आ गई हैं। मेरे परिवार की तरफ से मैं मेरी पहली तनख्वाह एफट्र्स संस्था को समर्पित करती हूं। मैं एफट्र्स संस्था का शुक्रगुजार हूं जिन्होने मेरी मदद की और पढक़र आज मैं कामयाब बनी।
यानी पूजा ने अपनी सारी तनख्वाह इक्कीस हजार सौ रुपए अपने छोटे बहन भाइयों की शिक्षा के लिए बिना कुछ सोचे समझे संस्था को भेंट कर दिए। पूजा का जब संस्था ने स्कॉलरशिप हेतु चयन किया था तब पूजा के शब्द थे की मैं भी सफल होकर यानी नौकरी लग गई तो अपने समाज के लिए और अपनी एफट्र्स संस्था के लिए हमेशा कुछ न कुछ करती रहूंगी।
पूजा के मुंह से निकले वो स्वर्णिम शब्द आज साकार हो गए। पूजा को लेवल प्रथम अध्यापक के पद पर ज्वॉइन किए हुए पौने तीन महीने हो गए हैं लेकिन पहली तनख्वाह आज ही मिली है। संस्था के प्रति किसी बच्चे का इतना बड़ा समर्पण पहली बार देखा।
पूजा द्वारा संस्था में इतना बड़ा योगदान देने पर Core Committee सदस्यों एवं पूजा के दादा शंकर लाल देबाणियां, दादी निर्मला, पापा मनोहर लाल, माता संतरा, भाई दीपक और नवीन बहिन मोनिका ने बधाईयां दी एवं संस्था को दिए योगदान की सराहना की।
आज की बैठक में Core Committee सदस्य वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार तूनवाल, डॉक्टर सुरेश शिला, डॉक्टर महेश सरोवा, नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला, वाइस प्रिंसिपल मनेश्वर सिरोवा, वरिष्ठ अध्यापक लेखराज उत्तरासर, सीताराम बास बुडाना एवं पूजा ढेबानिया, दीपक, भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – JJT University Jhunjhunu ने साउथ वेस्ट-जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती