Cyber Fraud से बचने के लिए Police ने चलाया Cyber Awareness Campaign

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Haryana Police Cyber Fraud
Cyber Fraud

Cyber Fraud से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाईजरी जारी ।

Cyber Fraud अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतू पुलिस द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता हैं। आमजन को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत रहना होगा। साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बङा हथियार है।

1. ऑनलाइन खरीदारी करते समय चैक करें वैबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी ।

2. अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

3. एटीएम बूथ से कार्ड के द्वारा ट्रान्जैक्शन करें तो अपना पिन किसी को न बताए न दिखाएं।

4. ट्रान्जैक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता न लें।

5. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नम्बर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन डिजिट के सीवीवी नम्बर को किसी के साथ शेयर न करें।

6. धोखाधड़ी होने की स्थिति में बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर अपने बैंक को सूचित करें।

7. ऑनलाइन नैट बैकिंग इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि ट्रान्जेक्शन हमेशा अपने पर्सनल कम्प्यूटर/लैपटॉप या फोन पर ही करें।

8. किसी अपरिचित नंबर से आपके पास फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक न करें।

9. मौजूदा नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क में शिफ्ट करवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले से सुरक्षित रहें।

Cyber Fraud होने पर तुरन्त हैल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें

Cyber अपराधी प्रतिदिन अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।

जिला पुलिस का जागरुकता अभियान जारी,जिला भर में चलाया अभियान

साईबर जागरुकता 1 1

Cyber Fraud जागरुकता माह के तहत आमजन को दी गई जानकारी पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करके के लिए अक्टूबर माह को साईबर जागरुकता माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी कडी में जिला पुलिस द्वारा साईबर जागरुकता माह के तहत 22वें दिन जिला टूरिस्ट पुलिस ने ब्रह्म सरोवर पर पर्यटकों को तथा साईबर थाना टीम ने शहर थानेसर में आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुकता संदेश दिया।

साईबर जागरुकता

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार साईबर जागरुकता माह के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व धार्मिक स्थानों पर साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिनांक 22 अक्तूबर 2023 को टूरिस्ट ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्रह्म सरोवर पर पर्यटकों को व साईबर थाना टीम ने शहर में आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया ।

Social Media पर किसी भी अन्जान व्यक्ति को बिना जांचे न जोङें : हरीश कुमार

Cyber ठगी का शिकार होने पर तुरन्त 1930 पर करें शिकायत  आमजन को सम्बोधित करते हुए साईबर थाना के उप निरीक्षक हरीश कुमार ने कहा कि साईबर अपराधी अपराध करने के प्रतिदिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी किसी को न दें, एटीएम का पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन न रखे जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके।

अपने सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि पर किसी अनजान व्यक्ति को न जोड़ें। किसी भी साईट को खोलने या काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच का लें या अपने माता-पिता की सहायता से ही प्रयोग करें। किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें। मोबाईल पर अपनी गोपनीय सैटिंग उच्च स्तर की रखें। किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं। किसी भी लिंक को ओपन न करें।

अपनी निजी जानकारी, ओटीपी या केवाईसी जैसी कोई भी जानकारी देने से बचें। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साईबर क्राइम हैल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साईबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नजदीकी थाना चौंकी में शिकाय़त दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरन्त शिकायत करनें पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:BJP अपना वर्चस्व कायम रखने में असफल

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a Comment