झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा वीर नागर मल जांगिड़ व बिहारी लाल सैनी के आर्थिक सौजन्य से गांव मांकड़ो के माध्यमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी के छात्राओं को 50 स्वेटर बांटने के साथ साथ छोटे बच्चों को जुराब,चॉकलेट,बिस्किट आदि का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला,उपाध्यक्ष,डॉ उमेद सिंह शेखावत,डॉ एनएस नरूका,जोन सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़,नगरमल जांगिड़,महेश कुमार मूंड,रमेशचंद्र शर्मा,पीएल शर्मा, कृपाशंकर बावलिया,मोहम्मद रफीक खान,सावित्री सैनी,सरोज सैनी आदि उपस्थित थे।