Sex Racket : देहरादून में सेक्स रैकेट पर्दाफाश, व्हाटअप के जरिये होती थी डील 03 आरोपी गिरफ्तार

Aanchalik khabre
3 Min Read
Sex Racket : देहरादून में सेक्स रैकेट पर्दाफाश, व्हाटअप के जरिये होती थी डील 03 आरोपी गिरफ्तार

Dehradun Sex Racket :  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट के एक गिरोह को पकड़ा है, जिसमें विभिन्न राज्यों से चार पीड़ितों को बचाया गया है। वेश्यावृत्ति के लिए होटल में नौकरी और अच्छे वेतन का लालच दिया जाता था।

मुख्य आरोपी ने एक वेबसाइट बनाई और व्हाट्सएप और फोन के जरिए ग्राहकों से संवाद किया। मुख्य आरोपी पहले भी वेश्यावृत्ति से जुड़े अपराधों के लिए नोएडा में दो बार जेल की सजा काट चुका है। पकड़े गए आरोपी पर अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जॉब का झांसा देके बुलाता था लड़कियों को

पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होटल की आड़ में अवैध वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है, जिसके बाद उन्होंने मानव तस्करी निरोधक इकाई, एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

watch Video https://x.com/DehradunPolice/status/1848829247076573518

गठित टीम ने दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित होटल नेगी पैलेस का औचक निरीक्षण करते हुए वेश्यावृत्ति (Sex Racket) से जुड़े तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा समेत विभिन्न क्षेत्रों की चार पीड़ित महिलाओं को बरामद किया। आरोपियों के पास से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली ।

शख़्स Sex Racket के आरोप में पहले भी जा चूका है जेल

मौके पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में भी नोएडा में वेश्यावृत्ति (Sex Racket) के आरोप में दो बार जेल जा चुका है तथा उसने विभिन्न राज्यों से महिलाओं को नौकरी व अच्छे वेतन का लालच देकर होटल में बुलाया था। उसने वेबसाइट के मोबाइल व फोन नंबर के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर वेश्यावृत्ति कराने की बात भी कही।

आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में नैतिक तस्करी (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 6 व 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – Police Commemoration Day : पुलिस स्मृति दिवस सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा, सैनिको को मिलेगा लाभ

Share This Article
Leave a Comment