Ghaziabad के पर्यटकों से भरी कार हादसे की शिकार
Ghaziabad: देहरादून-मसूरी रोड पर मैगी पॉइंट के पास एक टक्कर हुई, जिसमें Ghaziabad से उत्तराखंड के मसूरी घूमने आए आगंतुकों को ले जा रही एक कार शामिल थी। कार में छह लोग सवार थे।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मसूरी में अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि दो आगंतुकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कोरोनेशन अस्पताल को घायलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। हम पते और नाम एकत्र कर रहे हैं ।
मृतकों के बारे में निम्नलिखित जानकारी इस प्रकार है:
अनिल कुमार निवासी बलेराम पुत्र। वे गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के सेक्टर 134 में रहते थे। गाड़ी अनिल कुमार चला रहा था। अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी, बुलंदशहर अन्य मृतक है।
घायल व्यक्तियों का विवरणः
इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं। उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में राजू पुत्र रविन्द्र निवासी नगली तथा गुल्लू पुत्र बलेराम निवासी बाजितपुर सेक्टर 135 नोएडा शामिल हैं। इसके अलावा सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा तथा मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर शामिल हैं।
Visit Our Social Media Pages
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – Helicopter Stolen from Runway: अखिलेश यादव ने हेलीकॉप्टर चोरी मामले में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल