Developed India, सशक्त भारत” बनाने के उद्देश्य से मिशन ” विकसित भारत @ 2047″ प्रारम्भ किया गया है
झुंझुनू। श्रद्धानाथ महाविद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 2047 तक राष्ट्र को ” Developed India, सशक्त भारत” बनाने के उद्देश्य से मिशन “Developed India @ 2047” प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार देश के प्रत्येक युवा को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ना चाहती है।
जिसमें शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है इसके तहत पडित दीनदयाल उपाध्यय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के निर्देशन में महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय उदयपुरवाटी), प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़) एवं प्रोफेसर चेतन जोशी (राजकीय महाविद्यालय, सीकर) की उपस्थिति में Viksit Bharat@2047: “Voice of Youth” पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्ण चाहर ने की।प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह ने विकसित भारत के बारे में विधार्थियों को अवगत कराया। प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने विकसित भारत में विधार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर चेतन जोशी ने विकसित भारत बनाने के सम्बन्ध में Online कैसे अपने Idea दे सकतें है? इसकी विस्तृत जानकारी विधार्थियों को दी गयी ।
महाविद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए बताया कि विकसित भारत-सशक्त भारत अभियान को सफल बनायें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राधेश्याम, डॉ. सत्येन्द्र कुमार, बलकेश डूडी, दीपक सिंह, अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका जयललिता बागड़वा ने किया
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार Kidnapping व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार