Developed India Sankalp Yatra के माध्यम से उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए
भितरवार। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लोगों से संवाद करने एवं योजनाओं के छूटे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ मिल सके जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गांव-गांव Developed India Sankalp Yatra निकाली जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को Developed India Sankalp Yatra भितरवार ब्लॉक के गांव दुवाह पहुंची जहां प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाले एलईडी लगे हुए जन जागरूकता रथ का भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य केशव बघेल द्वारा स्वागत करते हुए पूजन किया गया।
वही एसडीएम देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि, लोक स्वास्थ्य यंत्रकी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर योजनाओं से लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों के योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने को लेकर आवेदन लिए तो वही अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान और उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई उज्ज्वला योजना के तहत 13 महिला हितग्राहियों को मौके पर ही उनके आवेदनों को स्वीकृत करते हुए गैस के कनेक्शन वितरित किए गए।
Developed India Sankalp Yatra बुधवार को जैसे ही दुबाह गांव पहुंची जहां जिला पंचायत सदस्य केशव बघेल, जिला मंत्री भीकम सिंह जाट, मंडल अध्यक्ष राकेश शिवहरे, जनपद सदस्य वर्षा बंटी दुबे, ग्राम सरपंच मंगल सिंह बंजारा, यात्रा के मंडल प्रभारी विनोद बघेल के अलावा मौजूद कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का स्वागत किया। तो वही यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा केंद्र और मध्य प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वह स्थायित्व वाली सरकार है जो गांव गरीब किसान की चिंता करके ही उनके मान-सम्मान को आगे बढ़ने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस दौरान एसडीएम देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, पंचायत निरीक्षक एमएल चिकवा, यात्रा प्रोग्राम प्रभारी मानसिंह सोलंकी, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक दीपाली सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में 13 महिला हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस के कनेक्शन मौके पर ही उपलब्ध कराए गए।
यात्रा के दौरान सबसे बड़ी खास बात यह रही की आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी दुवहा पंचायत के बंजारा जाति के लोग सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित थे, आज उन्हें Developed India Sankalp Yatra के माध्यम से जैसे ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए तो उनकी आंखें खुशी से छलक आई।
सीमा बंजारा, सुनीता, कल्लो, आरती, कृष्ण, जसोदा, विमला, सुनीता, मुनिया, उषा, रेनू, मुन्नी बंजारा और नीतू धानुक इस दौरान सुनीता बंजारा ने बताया कि सरकार ने जो हमें निशुल्क गैस का कनेक्शन दिया है उसका उपयोग करने से जो आंखों में लकड़ी का चूल्हा फूकने के दौरान धुआं चला जाता था उससे काफी तकलीफ होती थी उससे बड़ी राहत मिलेगी। जिस प्रकार सरकार ने हमें यह लाभ दिया है, उसे लाभ को अन्य महिलाओं को भी मिले जिनको लेकर हम उन्हें भी योजना के बारे में बताएंगे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aachalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – सरकार के फरमान के बाद भारी वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर