Devi Prasad Tripathi की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Devi Prasad Tripathi की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण
Devi Prasad Tripathi की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण

पू्र्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय Devi Prasad Tripathi (डी.पी.टी.) की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया

फुलपुर,प्रयागराज। पू्र्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय Devi Prasad Tripathi (डी.पी.टी.) की चौथी पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास मलिकपुर नुनेरा गांव में संपन्न हुआ। उनके छोटे भाई शशिभूषण तिवारी व भतीजे आल इंडिया इफको आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, सुरेंद्र तिवारी एवं बड़े भाई श्रीनेत्र तिवारी और स्थानीय नागरिकों समाज के सभी क्षेत्रीय लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अपने चाचा स्वर्गीय Devi Prasad Tripathi से बहुत कुछ सीखा है। इस दौरान मौजूद लोगों ने स्व. डी.पी.त्रिपाठी को याद किया एवं उनके गरीब एवं जरूरतमंदों के प्रति किए गए कार्यों को याद किया। पंडित रामानद पाठक ने शांति पाठ किया तथा केशव मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।

वरिष्ठ पत्रकार चिंतक राघवेंद्र दुबे , वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद मिश्रा वरिष्ठ, भाजपा नेता रामचंद्र चौधरी, अनुराग तिवारी, दयाशंकर त्रिपाठी व अन्य वक्ताओं ने स्व. डी.पी.त्रिपाठी जी के बारे में अपने संस्मरण रखे। इस दौरान रामचंद्र चौधरी, प्रमोद मिश्र. संतोष तिवारी, मनोज त्रिपाठी, सुरेंद्र पांडेय तथा बड़ी संख्या में उनके मित्र रिश्तेदार तथा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

 

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Orthopedic Specialist जानकीकुण्ड चिकित्सालय में देंगे निरंतर अपनी सेवाएं

Share This Article
Leave a Comment