न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के पीयूष ने किया टॉप-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
04 jjn
सीबीएसई का माध्यमिक परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
झुंझुनू। गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित माध्यमिक परीक्षा परिणाम में होनहार एवं सर्वोच्य अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में पीयूष कुमार पुत्र संजीव कुमार ने (94.20 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। वहीं अरिन पुत्र अशोक कुमार (94.00 प्रतिशत), पूजा पुत्री राजवीर सिंह (92.60 प्रतिशत), मन्जीत सिंह पुत्र हीरा लाल (92.20 प्रतिशत) रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाऐं दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय व प्राचार्य शुभकरण खीचड़ ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राकेश झाझडिय़ा, महावीर प्रसाद शर्मा, सुशील सैनी, दिलीप सैनी आदि उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a Comment