नई दिल्ली – स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती से जुड़े उत्पाद बनाने वाली देश की जानी-मानी जियॉन लाइफसाइंसेज लिमिटेड नेअपने सभी कर्मचारियों को निशुल्क कोविड-19 टीका लगाने की घोषणा की है। कंपनी अपने लगभग 1000 कर्मचारियों की टीम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस मुहिम के तहत अब तक 300 से अधिक कर्मचारियों को टीके लगवाए जा चुके हैं।
जियॉन अपने सभी कर्मचारियों को टीके लगवाने का खर्च खुद उठाएगी और साथ ही टीके लगाने के बाद किसी तरह के मामूली दुष्प्रभाव से उबरने के लिए उन्हें अवकाश लेने की भी सुविधा दी जाएगी।
गौरतलब है कि जबसे देश में महामारी फैली है, उसके बाद से ही जियॉन ने कंपनी परिसर में अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए कई तरह की मुहिम शुरू की है। जिस में ओक्सीजन कन्संट्रेटरों की जरूरत को पूरा करने के लिए जियॉन ने अपने कर्मचारियों के साथ—साथ नोएडा और पोंटा साहिब (कंपनी की विनिर्माण इकाई) के लोगों के लिए भी जरूरी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई है।
टीकाकरण मुहिम के बारे में जियॉन लाइफसाइंसेज के एमडी और संस्थापक सुरेश गर्ग ने कहा, ‘हमारे लिए जियॉन परिवार की सेहत सबसे ज्यादा महत्व रखती है। हम अपने कर्मचारियों पर महामारी का कम से कम असर पड़ने देने के लिए लगातार दिल से काम कर रहे हैं और टीकाकरण भी इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है।
कंपनी ने हिमाचल स्थित अपने विनिर्माण केंद्र और नोएडा कार्यालय समेत सभी परिसरों में एयर प्यूरीफायर भी लगाए हैं और परिसरों को लगातार साफ रखा है। कंपनी दवाइयों, आॅक्सीजन कन्संट्रेटरों, डॉक्टर की सलाह और रिकवरी उपकरणों के अलावा कई अन्य चीजों के लिए कोविड सहायता समूह गठित करने के लिए समर्पित है।
जियॉन लाइफसाइंसेज के प्रमुख
सुरेश गर्ग द्वारा 1987 में स्थापित जियॉन लाइफसाइंसेज विश्व में अपनी हाई—क्वालिटी विनिर्माण क्षमताओं के लिए कई वैश्विक हेल्थकेयर कंपनियों का भरोसा जीत चुकी है। हाल ही में जियॉन ने यूएसफडीए, एनएसएफ, यूएसए, जीएमपी तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) सर्टिफिकेशन भी हासिल कर ली है।