समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर है कि दिन दहाड़े बम विस्फोट होता है और 3 बच्चे इसके चपेट में आ जाते है. आखिर बम आया कहा से और कैसे विस्फोट हुआ ये तो जांच का मामला है लेकिन पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती जिला में रोज खड़ी होती नजर आ रही है।जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के उत्तर वाली टोल वार्ड नंबर 4 में बकरी चराने के दौरान बम विस्फोट में तीन बच्चे जख्मी। दो की स्थिति नाजुक डीएमसीएच रेफर। अंकुश कुमार पिता, दिनेश रजक 8 वर्ष। आदित्य कुमार। पिता कुशों महतो 10 वर्ष। पिंकी कुमारी पिता अनिल रजक। 9 वर्ष।