समस्तीपुर-धनतेरस के शुभ अवसर पर देश के तमाम प्रधान डाकघर के माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना का ले लाभ:- शैलेश-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 25 at 10.51.09 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में डाक निदेशालय के निर्देश पर धनतेरस के शुभ-अवसर पर प्रधान डाकघर समस्तीपुर सहित देश के तमाम प्रधान डाकघर एवं चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2019-20 सीरीज चार की बिक्री की शुरुआत दिनांक-21/10/2019 से की गईं है। जोकी दिनांक 25/10/2019 तक चलेगी। उक्त बातें जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने आज प्रधान डाकघर पर आयोजित भारतीय डाक आपकी सेवा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हमारे सभी सम्मानित ग्राहक, ट्रस्ट,यूनिवर्सिटीज, चैरिटेबल-ट्रस्ट, इस योजना में शामिल होकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित 99.99 % शुद्ध 24 कैरेट सोने के एक ग्राम मूल्य के बराबर ऑन लाईन 3785/- रुपये (प्रति ग्राम की दर से) और ऑफ लाईन 3835/- रुपये की राशि निवेशित कर न्यूनतम एक यूनिट यानी (एक ग्राम) के ‘सॉवरेन गोल्ड-बांड’ की खरीददारी एकल या संयुक्त रूप से कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा अधिकतम 500 ग्राम सोने की राशि अविभाजित हिन्दू परिवार के लिए तथा किसी ट्रस्ट या संस्थान के द्वारा अधिकतम 4 किलोग्राम सोने के मूल्य के बराबर राशि की ‘गोल्ड-बॉन्ड’ की खरीददारी की जा सकती है।वहीँ शैलेश सिंह ने आगे बताया कि संयुक्त-निवेश की स्थिति में प्रथम-निवेशकर्ता पर अधिकतम खरीदगी की सीमा लागू होगी। जिसकी परिपक्वता-अवधि 8 वर्षों के पश्चात् आपके द्वारा ख़रीदे गए सोने के बढ़े (तात्कालिक) मूल्य के साथ-साथ 2.50% आकर्षक ब्याज भी मिलेगा। इस बांड का उपयोग बैंकों के द्वारा दी जानेवाली ‘गोल्ड-लोन’ जैसी सुविधा के उद्देश्य से की जा सकती है। आवश्यकता पड़ने पर 5 वर्षों के बाद परिपक्वता-अवधि के पूर्व भी बांड का तत्कालीन ब्याज समेत देय राशि का भुगतान लिया जा सकता है। इस ‘गोल्ड-बांड’ की खरीद करनेवाले ग्राहकों को अपना पैन-कार्ड, फोटो पहचान-पत्र के रूप में आधार-कार्ड या मान्य अन्य कागजात, पैन कार्ड के साथ अपने बैंक खाते का डिटेल (विवरण) तथा नकद 20000/- बीस हजार रुपये से ज्यादा की खरीदगी हेतु चेक/बैंक-ड्राफ्ट स्वीकार्य होगा, साथ ही ग्राहकों को अपना मोबाइल नं० देना आवश्यक होगा। उक्त प्रयोजन हेतु आवश्यकता पड़ने या बांड प्राप्ति हेतु ग्राहकों से सीधा संपर्क साधा जा सके। अधिकृत एजेंटों के माध्यम से खरीदगी पर एजेंटों को उनके माध्यम से की गयी खरीदगी की राशि का 1/2 % प्रति सैकड़ा कमीशन के रूप में मिलेगा। बताते चले कि ‘धनतेरस’ दिनांक- 25/10/2019 (दिन शुक्रवार) को है। सनातन धर्मावलम्बियों के मतानुसार यह दिन सोने/सोने के बांड की खरीददारी के लिए उपयुक्त माना जाता है।जिसके लिए प्रधान डाक घर मे विशेष तैयारी की जा चुकी है। हमारे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर 2019 को इस आशय की खरीददारी संबंधित बांड-पेपर जारी किए जाएंगे। श्री सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल दस सीरीज़ में गोल्ड बॉन्ड जारी किये जाएँगे। वहीँ अगला सीरीज़ सात की बिक्री 02 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 06 दिसम्बर तक चलेगी। जिले में गोल्ड-बॉन्ड की खरीददारी हेतु किसी प्रकार की जानकारी और असुविधा की स्थिति में मेरे मोबाइल न०- 9431252372 , 7763819709 पर सम्पर्क साधा जा सकता है। शैलेश कुमार सिंह’ जनसंपर्क निरीक्षक (डाक) सह मार्केटिंग एक्सक्यूटिव, समस्तीपुर – 848101 (बिहार)।

Share This Article
Leave a Comment