विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि Passersby (राहगीरों) और ग्रामीणों का चलना इस सड़क पर मुश्किल हो चुका है
मलिहाबाद। विकासखंड क्षेत्र रहीमाबाद के अंतर्गत जौरिया रुसेना मार्ग को अभी कुछ वर्षों पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने डामरीकरण कराया था जो टूट चुका है।
ग्रामीण व Passersby (राहगीरों) की मांग पर कुछ माह पूर्व सड़क पर गड्ढे भरने का काम किया गया था लेकिन वह सब फिर से उखड़ चुके हैं। मौजूदा समय में सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि राहगीरों और ग्रामीणों का चलना इस सड़क पर मुश्किल हो चुका है।
ग्रामीण तेजपाल, सतीश, रामपाल, मोहित, नीरज, रामसेवक, शराफत, प्रेमपाल, अशोक यादव, संदीप, मनीष सहित लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से इस सड़क को सही कराए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया है।
ग्रामीण और Passersby (राहगीरों) का कहना है कि टूटी सड़क पर चलना बेहद ही खतरनाक है। जिम्मेदारों को सड़क की मरम्मत करा कर समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाना चाहिए।
संवाददाता, मलीहाबाद
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Chitrakoot Dham के विकास को UP की योगी सरकार सतत्, सबल प्रयास से विकास करा रही