रातोंरात बन गई विवादित दुकान, भाजपाइयों ने किया हंगामा-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
4 Min Read
sddefault 26

नवाबगंज । हाई वे पर बनी नगर परिषद की लाल मार्केट के बीच खाली पड़े भूखंड पर छिटपुट विरोध के बाद रातों रात दूकान का निर्माण करा दिया गया ।
बर्ष2016 में जेएम न्यायालय से प्राप्त स्थगनादेश के आधार पर नगर परिषद के सामने हाई वे की इस भूमि पर लाल मार्केट के नाम से तीन दर्जन दुकाने बनवाई गई थीं । मार्केट के बीच स्थित भूखंड पर विद्युत ट्रान्सफार्मर लगा होने के कारण ये स्थल रिक्त पड़ा हुआ था । जानकारी में आया है कि ट्रान्सफार्मर लगा होने के वावजूद भी नगर परिषद द्वारा ये स्थल एक व्यक्ति के नाम आवण्टित कर दिया गया था और अभी कुछ दिन पूर्व ही विद्युत विभाग ने ये ट्रान्सफार्मर एसडीएम आवास के पास स्थानान्तरित कर दिया जिसके बाद से कथित आवंटी यहां दुकान बनाने की जुगत में था और उसने छिटपुट विरोध को दरकिनार कर रातों रात निर्माण करा डाला । इस बीच कुछ सभासद बिना वैध प्रस्ताव के ही बनाई गई इस दुकान के निर्माण का विरोध करते रहे और उन्होने एसडीएम से शिकायत कर निर्माण रुकवाने की मांग भी की, लेकिन असफल रहे ।
दूसरी ओर निर्माण कर्ता आवंटी ने वर्ष2016 में नगर परिषद को मिले स्थगन आदेश के आधार पर अपने निर्माण को सही ठहराया है । पूरी खबर आपको बताते चलें एनएचआई की एनओसी मिलने के बावजूद भी निर्माण कराया गया है अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौन ऐसा लगता है नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर ने ऐसे कई निर्माण कराए हैं जिसकी कोर्ट में मुकदमे विचाराधीन है ऐसे ही नगर में कई जगह ऐसी है जहां रातों-रात चेयरमैन ने निर्माण करा दिया और लोग देखते रहे क्या मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ का नवाबगंज में बुलडोजर चलेगा जो बिल्डोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं पुलिस प्रशासन अधिकारी चेयरमैन शहला ताहिर के साथ है अब देखने वाली बात यह है क्या नवाबगंज में बिल्डर बाबा का रोजा चलेगा या चेयरमैन चेयरमैन की तानाशाही यूं ही बरकरार रहेगी अभी कुछ दिन पूर्व प्रस्ताव सभासदों के बगैर किया था जिसमें लाखों रुपए निकाल लिए चेयरमैन नवाबगंज ने नगरपालिका ने निकाल लिए और सभासदों को बताया भी नहीं चलो जब सभासदों ने उसका विरोध किया तो सब सभासदों को शांत कर दिया गया क्या नवाबगंज में ऐसा ही होता रहेगा कोई और चेयरमैन नवाबगंज में बनेगा या नहीं क्या इनकी तानाशाही ऐसे ही चलती रहेगी खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन और अधिकारी मान रहे जो दुकानें अवैध बनी है उसके बारे में कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा और ना संज्ञान लिया भाजपा सरकार क्या ऐसे ही चेयरमैन को जिंदा रखेगा या भाजपा योगी सरकार मैं नवाबगंज में बुलडोजर चलेगा या नहीं लोग बहुत ज्यादा ज्यादा परेशान है जो सब्जी मंडी की बात करते हैं उन्होंने एक खबर में कहा है हम सब्जी मंडी वालों के साथ हैं उन्होंने ही तहसील के बराबर में शौचालय था उसको कस्बा दिया और उसमें दुकाने बनवाली की बात चल रही है क्या वह सब्जी मंडी वालों के साथ हैं या उनके विरोध में है अब सब्जी मंडी वाले शौचालय के लिए कहां जाएं यह देखने वाली बात है चेयरमैन पति लगता है एक खबर में कहा था कि हम सब्जी मंडी व्यापारियों के साथ हैं लेकिन उन्होंने ही उनका शौचालय खता कर वहां दुकाने बनवाने का काम किया नवाबगंज तहसील के ठीक बराबर में क्या नवाबगंज में योगी मुख्यमंत्री नवाबगंज में चलेगा या नहीं लोग यह देख रहे हैं

Share This Article
Leave a Comment