मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर हूटर और काली फिल्म उतारी गईं
औरैया। मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव को लेकर औरैया की सीमा में सघन चेकिंग अभियान चला। अनन्तराम टोल प्लाजा, रुरुगंज एरवाकटरा एवं अछल्दा के गांव चिमकुनी और घसारा पुल में बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी चारु निगम जिले के हर बॉर्डर वाली जगह पर जाकर निरीक्षण करती रहीं।इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों के चालान किए गए। इनमें अधिकांश वह गाड़ियां थी जो गलत तरीके से हूटर, लाइट, हॉर्न या काली फिल्म आदि का प्रयोग करती हो पाई गई। बॉर्डर पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग की। इस दौरान गाड़ियों पर हूटर उल्लंघन करने वाले वाहनों से हूटर को उतरवाकर उनके ड्राइवर के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इटावा-औरैया की सीमा पर सेंगर पुल चिमकुनी पुलिया पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में सौ से अधिक गाड़ी की तलाशी ली गई। इसमें दस गाड़ियों का चालान किया गया। इनमें से दो गाड़ियों से हूटर उतरवाये गए और काली फिल्म भी निकाली गई। झंडे लगी गाड़ियों की सघनता से चेकिंग की गई। अछल्दा में चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष ललित कुमार एसआई अमर सिंह पटेल समेत पुलिस बल सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। रात भर बॉर्डर पर यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा।