Engineers के साथ जिलाधिकारी ने पूर्वी कोशी तटबंध का संयुक्त निरीक्षण किया
जिलाधिकारी एवं विभागीय Engineers के साथ पूर्वी कोशी तटबंध के किमी 105 से 125 तक संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के 116.2 तथा 117.15 के स्पर पर बाढ़ 2024 पूर्ण कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्य प्रगति पर पाया गया, जिसमें बोल्डर क्रेटिंग कार्य झांकी के साथ परकोपाईन एवं जीएसबी का कार्य किया गया है। स्थल पर उपस्थित Engineers द्वारा बताया गया कि शेष कार्य तीन दिनों के अंदर कर लिया जाएगा। सिंचाई विभाग प्रमंडल,वीरपुर द्वारा पूर्वी कोशी तटबंध के किलोमीटर 123.40 पर कराये जा रहे A.F.S कार्य को स्थल पर उपस्थित संबंधित संवेदक प्रतिनिधि को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। यथाशीध कार्य पूर्ण नहीं करने पर सुसंगत कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
दिपेंद्र कुमार/सहरसा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया