Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
10 Min Read

Saharsa District Magistrate द्वारा एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण पूर्ण करने हेतु किया गया निदेशित

Saharsa:- Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में District Agriculture Officer द्वारा उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण एवं खरीफ आच्छादन के संबंध में बताया गया कि 76238.26 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जो पंचायतवार ऑनलाईन अद्यतन किया जा रहा है।

गरमा बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में District Agriculture Officer द्वारा बताया गया कि गरमा मौसम 2024-25 में हरी चादर योजनान्तर्गत दैचा बीज हेतु कुल 307.76 क्विंटल बीज का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके विरूद्ध 102.16 क्विंटल बीज का वितरण किसानों के मध्य किया जा चुका है। Saharsa District Magistrate  द्वारा निदेशित किया गया कि वैचा बीज का किसान सलाहकार, ATM/BTM एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से किसानों के बीच शत-प्रतिशत वितरण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें।

Saharsa District Magistrate
Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक

खरीफ मौसम में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में प्रखंडवार उपलब्ध है, District Agriculture Officer द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 217363 बैग यूरिया, 25398 बैग डी०ए०पी०, 21542 बैग एम०ओ०पी, 59996 बैग एन०पी०के० एवं 13180 बैग एस०एस०पी० उपलब्ध है। उर्वरक नमूना की समीक्षा के क्रम में कुल लक्ष्य 192 के विरूद्ध 19 नमूना संग्रहित किया गया है, शेष प्रक्रियाधीन है। Saharsa District Magistrate द्वारा District Agriculture Officer को निदेशित किया गया कि अपने स्तर से माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उर्वरक नमूना का लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि पूर्ण करेंगे।

ऑनलाईन बीज एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में बीज उर्वरक अनुज्ञप्ति में निर्धारित समयावधि में आवेदन निष्पादित पाया गया, Saharsa District Magistrate द्वारा अनुज्ञप्ति कार्य निष्पादन की सराहना करते हुए इसी प्रकार कार्य करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया। उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा में कुल 49 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 06 प्रतिष्ठानों में अनियमितता पायी गयी, जिससे स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है। उर्वरकों की उपलब्धता के सत्यापन हेतु POS मशीन एवं भौतिक स्थिति की जांच तथा थौक उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरकों की उपलब्धता की भी भौतिक जांच हेतु निदेशित किया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी, जिसमें District Agriculture Officer द्वारा बताया गया कि सभी संबंधित कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार द्वारा कृषकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, जो 98 प्रतिशत है, शेष 2 प्रतिशत लंबित पाया गया। भौतिक सत्यापन हेतु 4161 आवेदन लंबित पाया गया। साथ ही eKYC की समीक्षा के क्रम में 99 प्रतिशत आवेदन निष्पादित पाया गया, शेष 1 प्रतिशत लंबित पाया गया। निष्पादन हेतु 2682 आवेदन लंबित पाया गया।

Pradhan mantri

Saharsa District Magistrate द्वारा लंबित भौतिक सत्यापन एवं eKYC आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादित करने हेतु निदेशित किया गया। सहायक निदेशक, यांत्रिकरण द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना में वित्तीय वर्ष2023-24 में कुल 277.93 लाख का लक्ष्य के विरूद्ध 233.12 लाख की उपलब्धि प्राप्त है, जो 83.88 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2656 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 1571 आवेदनों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्तर से सत्यापित किया गया है, शेष 232 आवेदन किसानों द्वारा अद्यतन नहीं किया गया है।

इस संबंध में Saharsa District Magistrate द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त किसानों को स्वंय, किसान सलाहकार, ATM/BTM एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से फोन/भौतिक रूप से संपर्क स्थापित कर निष्पादन कराना सुनिश्चित करें, ताकि लॉटरी प्रक्रिया में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। कृषि यांत्रिकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र पर अनुदान एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु आवेदन की तिथि को दिनांक-31.05.2024 तक विस्तारित कर दिया गया है। किसान बंधु कृषि विभाग के बेवसाईट farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

उप परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य दो दिन पहले प्राप्त हुआ है, जिसमें विभिन्न घटक अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप उपावंटन कर उपलब्धि हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 62 ट्यूबवेल में 48 कार्य कर रहे है, शेष 14 में यांत्रिक खराबी है, जिसे ठीक कराया जा रहा है। सिंचाई प्रमंडल, सहरसा के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि प्रमंडल के क्षेत्राधीन रब्बी सिंचाई कार्य समाप्त होने के उपरान्त नहर संचालन का कार्य बंद है।

जून माह के अंत में नहरों में पानी छोड़ा जायेगा।जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी 2022-23 के कुल लक्ष्य 22598 आवेदनों के विरूद्ध 18244 आवेदनों का निरीक्षण कर लिया गया है। Saharsa District Magistrate द्वारा एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना द्वारा बताया गया कि कुल आपूरित यंत्र 438 के विरूद्ध 383 यंत्र का सत्यापन किया जा चुका है, शेष 55 भौतिक सत्यापन हेतु लंबित है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के साथ संयुक्त रूप से शेष लंबित का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत

जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें कार्यान्वित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना एवं अन्य योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि रहने पर Saharsa District Magistrate द्वारा खेद प्रकट किया गया। इस संबंध में निदेशित किया गया कि कार्यान्वित योजनाओं में प्रगति लाते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति से जिला मत्स्य पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए वेतन बंद करने का निदेश दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि टीकाकरण में शत-प्रशित उपलब्धि प्राप्त है एवं ईयर टैंगिग के लक्ष्य 708000 के विरूद्ध 684292 की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है, शेष उपलब्धि शीघ्र कर ली जायेगी। Saharsa District Magistrate द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी को लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु निदेशित किया गया। महाप्रबंधक उद्योग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि PMEGP योजनान्तर्गत में कुल लक्ष्य 302 के विरूद्ध एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं पाया गया।

Saharsa District Magistrate द्वारा PMEGP योजना अंतर्गत आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित बैंकों के राज्य स्तरीय संबंधित नोडल पदाधिकारी एंव भारतीय रिर्जव बैंक के वरीय अधिकारी एवं सचिव (वित्त) से पत्राचार करने हेतु निदेशित किया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में निर्धारित योजना में सामान्य कोटि में भौतिक लक्ष्य 21 के विरूद्ध प्राप्त 48 आवेदन में 18 बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया हैशेष प्रक्रियाधीन है।

कार्यपालक अभियंता विद्युत सिमरी बतिख्तयारपुर एवं सहरसा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। Saharsa District Magistrate द्वारा बैठक में दोनों अनुमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि जहां-जहां बांस-बल्ला के माध्यम से विद्युत आपूर्ति हो रही है, उसे अविलंब हटाकर पोल एवं केबल वायर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

बैठक में District Agriculture Officer, परियोजना निदेशक, आत्मा, महाप्रबंधक उद्योग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सहरसा, डी०डी०एम०, नार्बाड, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सहरसा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक, पौधा सरंक्षण, सहायक निदेशक, रसायन, सहायक निदेशक, बीज विश्लेषण, कार्यपालक अभियंता, विद्युत,

सहरसा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहरसा, जिला परामर्शी, जिला कृषि कार्यालय, सहरसा एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहरसा आदि ने भाग लिया।

बिहार से दिपेंद्र कुमार

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Prime Minister Narendra Modi ने पटना साहिब गुरुद्वारे में लंगर परोसा

Share This Article
Leave a comment