Hamirpur News: जनपदीय थाना Police ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Hamirpur News: जनपदीय थाना Police ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Hamirpur: जनपदीय Police द्वारा अवैध असलहों के प्रति चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलालपुर Police ने एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को अवैध असलहों व असलहा बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अपर Police अधीक्षक माया राम वर्मा ने बताया कि पकड़े गए उक्त अभियुक्त  असलहा बनाने का कार्य करते थे।जो  विभिन्न जनपदों में सफ्लाई करते थे।
आपको बता दे कि जनपदीय Police द्वारा क्राइम को अंकुश लगाने के लिए अवैध असलहों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जलालपुर थाना प्रभारी के ब्रजमोहन व उनकी टीम में उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश पांडेय व नरेंद्र कुमार यादव तथा कांस्टेबल मनोज कुमार ललित कुमार व अभिषेक मौर्या द्वारा अपराध व अपराधियो पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भ्रमण पर निकले थे।

Hamirpur Police द्वारा क्राइम को कण्ट्रोल करने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

तभी खास मुखबिर द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करने की सूचना प्राप्त हुए जिसके आधार पर जब थाना प्रभारी ब्रजमोहन व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ही चंदा डेरा रोड पथरी के जंगल मे बाबूल के पेड़ के नीचे जब छापेमारी की तो अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित कर रहे राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसई निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा पुत्र बाबूराम विश्कर्मा तथा उसका साथी विन्दा राजपूत पुत्र महिपाल निवासी ग्राम टोला रावत कोतवाली राठ को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से 16 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अवैध तमंचा 12 बोर,एक देशी रिवाल्वर 06 राउंड,02 कुल बरामदगी 19 असलहा निर्मित व अर्धनिर्मित , कारतूस व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह अवैध असलहा,सुनसान जगह खेतो में जंगल में ,ट्यूबवेल,कोठरियों,सहित सुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित कर असलहा निर्मित करते थे।उन असलहों को विभिन्न जनपदों में सफ्लाई कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
वही प्रेस वार्ता में खुलासे के दौरान अपर Police अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि जनपदीय पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर अपराध व अपराधियो पर अंकुश कसने हेतू एक  विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित कर रहे दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध असलहा व फैक्ट्री उपकरणों सहित जलालपुर पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

Share This Article
Leave a comment