Dr. Bhimrao Ambedkar jayanti: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शहर में शायद ही कोई ऐसी जगह नहीं रही होगी, जहां बाबा साहेब की प्रतिमा अथवा चित्र पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम न हुआ हो।
Dr. Bhimrao Ambedkar जी कहते थे शिक्षा, संघर्ष और एकता से ही अच्छे कल का निर्माण होगा
शहर के कार्यक्रम में हल्का नीलोखेड़ी के कांग्रेस नेता राजेश पधाना में बाबा साहब को नमन किया और उनके साथ सुरेश गुप्ता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा अखिल भारतीय कांग्रेस, जोगिंद्र वाल्मीकि, सुखराम बेदी, सुनील सोदा, सुरेश कुमार,केपी सिंह चौहान और नरेश पधाना भी मौजूद रहे।
राजेश पधाना ने कहा कि बाबा साहब Dr. Bhimrao Ambedkar कहते थे कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। इसलिए आज हम लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेते हैं। जहां लोगों ने यह भी के नारे लगाए और जय भीम गाने पर खूब थिरके।
उन्होंने बताया कि बाबा साहेब Dr. Bhimrao Ambedkar एक महान व्यक्ति थे। जो अपने समाज के सभी अधिकारों के लिए बहुत ही लड़े। तब जाकर समाज को पहचान मिली और आजादी मिली। उन्होंने कहा कि अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। क्योंकि हमारा समाज पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre