जिलापूर्ति अधिकारी Chitrakoot ने अन्नपूर्णा भवनों के बारे में बताया                                          

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
जिलापूर्ति अधिकारी Chitrakoot ने अन्नपूर्णा भवनों के बारे में बताया                                          
Chitrakoot: जिला पूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 02 मार्च 2024 को पूर्वाह्न 10 बजे लोक भवन सभागार, उत्तर प्रदेश सचि- उच्चवालय  लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन तथा ई वेइंग स्केल युक्त ई पास मशीनों का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया।
जिलापूर्ति अधिकारी Chitrakoot ने अन्नपूर्णा भवनों के बारे में बताया                                          
तत्क्रम में जनपद में 20 निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवनो में से 6 अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण करा दिया गया है, शेष 14 अन्नपूर्णा भवन निर्माणाधीन है जनपद में विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत खजुरिया खुर्द, कोटवा माफी एवं छिवलहा में, Chitrakoot विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत डोडा माफी में तथा विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत अकबरपुर में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्नपूर्णा भवनो  (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई वेइंग स्केल युक्त ई-पास मशीनों का लोकार्पण किया गया।
जिनमें से Chitrakoot विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत खजुरिया खुर्द में माननीय विधायक मऊ मानिकपुर  अविनाश चंद्र द्विवेदी द्वारा एवं विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत डोडा माफी में माननीय ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा लोकार्पण किया गया। उक्त अन्नपूर्णा भवनो पर उचित दर विक्रेता की दुकान पर वितरित होने वाला खाद्यान्न का वितरण ई वेइंग स्केल युक्त ई पास मशीनों से किया जाएगा। साथ ही उक्त अन्नपूर्णा भवनो पर जन सुविधा केंद्र का संचालन भी होगा, जिसके द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित कार्य किये जा सकेंगे।

Chitrakoot मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Chitrakoot: मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता  में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए, कहा जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
Chitrakoot मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं।
इस अवसर पर Chitrakoot  उप जिलाधिकारी कर्वी  सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर  हर्ष पांडेय, जिला विकास अधिकारी  आर के त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अपर SP Chitrakoot द्वारा तहसील मानिकपुर तथा मानिकपुर थाने का निरीक्षण

Chitrakoot । मानिकपुर  अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
अपर SP Chitrakoot द्वारा तहसील मानिकपुर तथा मानिकपुर थाने का निरीक्षण 
महोदय द्वारा आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये । भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके जाकर जांचकर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर SP Chitrakoot द्वारा तहसील मानिकपुर तथा मानिकपुर थाने का निरीक्षण 
इस दौरान उपजिलाधिकारी मानिकपुर  पंकज वर्मा, तहसीलदार मानिकपुर  वाचस्पति सिंह राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । संपूर्ण समाधान दिवस समापन के पश्चात अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा थाना मानिकपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया अपर एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना मानिकपुर परिसर की साफ सफाई व थाना कार्यालय में रजिस्टरों के उचित रखरखाव  अद्यवधिक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment