रिसोर्स पर्सन्स का Training Program शुरू- विनोद कौशिक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
रिसोर्स पर्सन्स का Training Program शुरू- विनोद कौशिक
Training Program: कुरुक्षेत्र 2 मार्च जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा है कि New Education Policy से जहां शिक्षा का परिदृश्य बदल रहा है, वहीं शिक्षण की नई तकनीक प्रयोग में लाई जा रही हैं। इन नई तकनीकों के प्रयोग से शिक्षण रोचक व प्रभावी होगा और बेहतर परिणाम आएंगे। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल थानेसर में की-रिसोर्सपर्सन्स की पांच दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर डीईईओ विनोद कौशिक ने कहा कि शिक्षकों को इन नई तकनीकों का प्रयोग खुलकर करना चाहिए।
रिसोर्स पर्सन्स का Training Program शुरू- विनोद कौशिक

5 जिलों के 250 रिसोर्स पर्सन्स का Training Program शुरू

पिछले साल बच्चों को साक्षरता व संख्या ज्ञान की राष्ट्रीय पहल निपुण मिशन के तहत पहली से तीसरी कक्षा में एफएलएन Program शुरू किया गया था, जिसके आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए हैं। आगामी शैक्षिक सत्र 2024-25 से कक्षा चौथी व पांचवीं को भी निपुण मिशन हरियाणा के तहत एफएलएन कार्यक्रम के दायरे में लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का आयोजन यह नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण मिशन के तहत किया गया था। हरियाणा सरकार ने 30 जुलाई 2021 को निपुण हरियाणा मिशन लॉन्च किया। मिशन के तहत, हरियाणा यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक और शासन पहल कर रहा है कि सभी छात्र ग्रेड 5 तक एफएलएन सक्षम बन जाएं।
रिसोर्स पर्सन्स का Training Program शुरू- विनोद कौशिक
New Education Policy व निपुण मिशन के तहत हर बच्चों की आयु कि योग्यता के अनुसार प्रत्येक कक्षा  के लिए विषयानुसार दक्षताएं निर्धारित की गई हैं। अध्यापक हर हाल में सुनिश्चित करें कि कक्षा के कम से कम 80 प्रतिशत विद्यार्थी इन दक्षताओं को प्राप्त कर लें। प्राथमिक स्तर पर बच्चे का स्वभाव बहुत कोमल व रचनात्मक होता है,उसकी क्रिएटिविटी बरकरार रहे यह अध्यापक का नैतिक उत्तरदायित्व है।

Training Program के 3 बैच कुरुक्षेत्र व 2 बैच करनाल के नीलोखेड़ी में सम्पन्न होंगे

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ही 5 साल की प्रारंभिक शिक्षा की योजना बनाई गई थी जिसमें आंगनवाडी, प्री स्कूल आदि को शामिल किया गया। बाल विकास  विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मे  भी प्रारंभिक शिक्षा का सन्चालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार की 5 Training Program आयोजित किये जा रहे है। जिनमें से 3 बैच कुरुक्षेत्र व 2 बैच करनाल के नीलोखेड़ी में सम्पन्न होंगे।
रिसोर्स पर्सन्स का Training Program शुरू- विनोद कौशिक
निदेशालय से आए उदयन सान्याल व टीम Training Program पर बारीकी से निरीक्षण कर रही है। प्रशिक्षु अध्यापकों के छह बैच बनाए गए हैं, जिन्हें विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर डॉ आशुतोष ने बताया कि सभी महिला प्रतिभागियों के आवास की व्यवस्था गीता धाम और पुरुषों के रहने की व्यवस्था गूर्जर धर्मशाला में की गई है।

इन जिलों के प्रतिभागी ले रहे हैं भाग

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यशाला में कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, अम्बाला, यमुनानगर, चरखी दादरी जिलों से लगभग 250 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों में अधिकांश सहायक खण्ड संसाधन समन्वयक ( एबीआरसी) व खंड रिसोर्स पर्सन, अध्यापक शामिल हैं। यह सभी प्रतिभागी Training प्राप्त कर अपने अपने खण्डों में कक्षा चौथी व पांचवीं के अध्यापकों को
प्रशिक्षण देंगे।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment