चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रबंधन संकाय के अंतर्गत शोध अध्ययन के लिए पंजीकृत विद्यार्थी मथुरा प्रसाद साकेत पुत्र देवी प्रसाद निवासी कृपालपुर (सतना) को अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। उप कुलसचिव, परीक्षा ने इससे संबंधित प्रमाण पत्र जारी करते हुए बताया कि मथुरा प्रसाद साकेत को ‘‘मेक इन इंडिया का रोजगार सृजन में योगदान-मध्यपदेश के विशेष संदर्भ में‘‘ शीर्षक से शोध कार्य पूर्ण करने पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। मथुरा प्रसाद साकेत ने यह शोध कार्य अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ विजय सिंह परिहार के शोध निर्देशन और डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय के निर्देशन में पूर्ण किया है। मथुरा प्रसाद साकेत को मिली इस उपलब्धि के लिए प्राध्यापकों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।