बदायूँ/दातागंज- आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर आबकारी कमिश्नर के निर्देश पर विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी कमिश्नर बरेली एवं तेजतर्रार जिलाधिकारी बदायूँ दीपा रंजन के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी बदायूँ के निर्देशन में दिन रविवार को आबकारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी ने सी० ओ० प्रेम कुमार सिंह थापा के द्वारा भेजी गई कोतवाली दातागंज की पुलिस फोर्स के साथ पहुँचकर दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पलिया गुर्जर ,अंगदपुर , डहरपुर कलां,गढ़ा , कांशी आदि गांव में संयुक्त टीम बनाकर छापा डाला संयुक्त टीम छापा अभियान के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब व 65 किलोग्राम लहन पकड़ा गया जो की मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।वही आबकारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है अगर किसी की भी कच्ची शराब बनाने की सूचना संज्ञान में आती है तो तत्काल छापा मारकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी ने टीम बनाकर पकड़ी कच्ची शराब-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन
