उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहशील व थाना कोतवाली अन्तर्गत मऊ चौराहे के नजदीक नेशनल हाईवे एनएच 76 पर वहीं पर स्थित थोड़ी ही दूरी में चार दुकानों में रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर का ताला तोड़कर नगदी मात्र चोरी को अंजाम दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार केसरवानी की किराना की दुकान से ढाई लाख रुपए रात को चोरी कर लिया और क्रमशः दुकानदार लेख चंद्र की फल की दुकान से ₹6000 नगदी चोरी हुई, जगतपाल केसरवानी की सब्जी की दुकान से ₹5000 चोरी कर लिया है और नजदीक ही कमलेश साहू फल वाले की दुकान में ₹1900 मात्र ही पाए उसको भी चोरी कर लिया है घटनास्थल पर मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह के आदेशानुसार एस एस आई कमलेश कुमार कांस्टेबल विनोद कुमार व होमगार्ड अयोध्या प्रसाद के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल जारी कर दी है ।और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच तेज कर जल्दी परिणाम का आश्वासन दिया है।