डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस-आंचलिक ख़बरें- रितेश मलिक

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 21 at 9.43.46 PM

बहराइच 21 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जनवरी के तृतीय शनिवार को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी. पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र वर्मा, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र शुक्ला, सहित अन्य अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 25 प्रार्थना पत्रों में से 02 का, कैसरगंज में प्राप्त 32 में 03 का, नानपारा में प्राप्त 14 में 02 तथा तहसील पयागपुर में प्राप्त 65 में 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

Share This Article
Leave a Comment