Dr. Ambedkar Jayanti चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म समाज में छोटे से जिले में छोटे परिवार में हुआ था उस समय शिक्षा का अभाव था लेकिन उन्होंने सर्वोच्च शिक्षा लंदन में प्राप्त किया और समाज को सशक्त बनाने में भूमिका निभाई उनकी विद्वता को देखते हुए भारत का संविधान बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी जिन लोगों को समाज में अधिकार नहीं मिला था उसमें उन्होंने संविधान में रचना करके अधिकार दिलाया सामाजिक न्याय व अवधारणा के तहत आज विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का हम आप लोग जनता को लाभ दे रहे हैं उन्होंने कहा कि जो मुख्य धारा से लोग हटे हैं उनको कैसे सम्मान दें जनपद में दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को अभी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको हम सब मिलकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे और समान अवसर देने का कार्य करें तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी मैं सभी को बधाई देता हूं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी एक ऐसी प्रतिभा थी देश कैसे स्वतंत्र हुआ और देश कैसे चले उसके लिए उन्होंने संविधान बनाया स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री के नाते उन्होंने संविधान का निर्माण किया ऐसे महान शख्सियत को हम नमन करते हैं उन्होंने बहुत गरीब परिवार में जन्म लिया था उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर संविधान की संरचना किया है एक समानता की भावना रहे शिक्षा ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है हमारे देश समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान उन्होंने दिया है उन्हें बहुत बड़ी-बड़ी नौकरियां मिली थी लेकिन उन्होंने नहीं किया अमेरिका में उन्होंने पढ़ाई की है भारत रत्न भी प्राप्त हुआ है उनके बताए हुए मार्गो पर हम आप सब लोग चले।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने शिक्षा को महत्व दिया है व्यवहार के बाद उन्होंने परिस्थितियों को भी ठीक करने में जी जान लगाया था केवल दलित समाज के लिए ही काम नहीं किया उन्होंने हर वंचित लोगों के लिए कार्य किया है महिलाओं के बारे में उन्होंने भी सोचा है परित्यकता स्त्री का अधिकार परिसंपत्ति में क्या होना चाहिए उसमें भी उन्होंने अथक प्रयास किया है।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री राजेश प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बताए हुए मार्गों पर चलकर हम आप सब लोग आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके पूर्व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुक्त सहायक मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, सहित संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre