हिंदी हैं हम हिंदी प्रचारिणी सभा की e- Magazine हैं
जबलपुर – हिंदी प्रचार प्रसार में कार्यरत संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की ई Magazine हिंदी हैं हम के सफल प्रकाशन हेतु डॉ कन्हैया साहू ” अमित ” को Magazine का प्रबंध संपादक बनाया गया है। हिंदी हैं हम पत्रिका हिंदी प्रेमियों के बीच बहुत ही लोकप्रिय ई Magazine है जिसका संपादन डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना रमा राघव पब्लिकेशन्स के माध्यम से करते हैं।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ. कन्हैया साहू ‘अमित’ भाटापारा छत्तीसगढ़ कवि व शिक्षक, शिक्षाविद हैं। हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा के जानकार और साहित्य मर्मज्ञ के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, जिसका लाभ ‘हिंदी हैं हम’ को भी मिलेगा।
डॉ. कन्हैया साहू ‘अमित’ के हिंदी हैं हम e Magazine का प्रबंध संपादक बनने पर डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ हरेंद्र हर्ष, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार,पप्पू सोनी, राम गोपाल फरक्या, गोपाल जाटव विद्रोही, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, अजय अमृतांशु, हेमंत कुमार ‘अगम’ , इंद्राणी साहू ‘सॉची’, मीनाक्षी शर्मा, रामेश्वर भगत ने बधाई दी है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Pythian Games Festival 2023 का आयोजन