लोकसभा आम चुनाव-2024 की सामान्य पर्यवेक्षक Dr. Madhavi Khode ने संभाली डयूटी
कुरुक्षेत्र:- 5 मई लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा आईएएस Dr. Madhavi Khode चावरे को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में भेजा है। सामान्य पर्यवेक्षक ने अपनी ड्यूटी संभालते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के साथ-साथ चुनावी डयूटी में कार्यरत अधिकारियों और एसटी व एफएसटी टीमों के सदस्यों के साथ भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों पर चर्चा की है।
इतना ही नहीं कोई भी राजनीतिक दल सामान्य आब्जर्वर के दूरभाष नंबर 92533-04065 पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित सूचना दे सकता है। इस सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए कुरुक्षेत्र की सामान्य पर्यवेक्षक Dr. Madhavi Khode चावरे ने सोमवार को अपनी ड्यूटी संभालते ही अधिकारियों को चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे, आदर्श आचार संहिता, रैलियों, रोड शो, बैठकों सहित अन्य गतिविधियों पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखने के निर्देश दिए।
Dr. Madhavi Khode ने चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रत्याशियों को चुनावी खर्चे का हिसाब रखने के बारे में बताया
Dr. Madhavi Khode ने कहा कि भारत चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्चे का हिसाब रखना होगा और नियमानुसार एक्सपेंडिचर कमेटी के समक्ष खर्चों का मिलान समय-समय पर करवाना होगा। सभी को पारदर्शी प्रणाली से अपने खर्चों को रजिस्टर में अंकित करना होगा ताकि प्रत्येक प्रत्याशी व राजनीतिक दल के खर्चे का हिसाब रखा जा सके।
Dr. Madhavi Khode ने कहा कि भारत चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा में एक प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक का खर्चा कर सकता है और 10 हजार रुपए की ज्यादा राशि का नगद भुगतान नहीं कर सकेगा। इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी को नॉमिनेशन भरने से पहले बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनावों के खर्च के एक-एक पैसे का निर्धारित रजिस्टर में ब्यौरा दर्ज करना होगा। इन प्रत्याशियों की चुनावी रैलियों के खर्चे का आकलन करने के लिए वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है।
यह टीमें रिकॉर्डिंग सहित अपनी रिपोर्ट वीडियो व्यूईंग टीम के माध्यम से सम्बन्धित एआरओ के पास जमा करवाएंगे ताकि रैलियों का खर्च असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को बताया जा सके। पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी के सदस्य समाचार पत्रों, सोशल मीडिया पर चलने वाले विज्ञापनों और उनके तथ्यों पर नजर रखेंगे। किसी भी प्रत्याशी को चैनलों पर विज्ञापन देने से पहले कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा।
कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Haryana का हर कार्यकर्ता है हमारी ताकत: मनोहर लाल