Drug Free Haryana अभियान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Drug Free Haryana
Drug Free Haryana

Drug Free Haryana अभियान युवाओं को नशें से दूर रखने के लिए चलाया जा रहा:नीरू देवी

नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा), रेडक्रॉस करनाल की आजीविका सदस्य और भगतसिंह फाउंडेशन की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने बताया कि उनके द्वारा Drug Free Haryana अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज गांव जोहड़ माजरा में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया।

राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने कहा कि नशा एक बुरी लत है जिसकी चपेट में आने पर हमारा शरीर खोखला हो जाता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू व अन्य नशा संबधी उत्पादों के प्रयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो जाती है।

Drug Free Haryana
Drug Free Haryana

जिसका उपचार संभव नहीं है। हमें अपनी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और इसका सेवन करने से बचना चाहिए। तभी देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि नशा से दूर रहने के लिये युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिये। खे

लों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है साथ में मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने लोगों से अपील की आओ हम सब मिलकर एक संकल्प करें। नशे को आपने जीवन में शामिल नही करेंगे क्योंकि नशे की शुरुवात ही जिन्दगी का अंत है।

अश्विनी वालिया

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – कुरुक्षेत्र में 22192 किसानों ने Crop Residue Management के लिए 190172 एकड़ भूमि का करवाया पंजीकरण

Share This Article
Leave a Comment