Kisan Andolan: पिछले महीने 13 फरवरी को दातासिंहवाला-खनौरी बार्डर पर गिरफ्तार किए गए Kisan नेता अक्षय नरवाल, प्रवीन मदीना, वीरेंद्र कोयल की रिहाई की मांग को लेकर वीरवार को प्रदेश भर से किसान जींद एसपी कार्यालय का घेराव करने और अपनी गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे।
![Kisan Andolan: किसानों ने लघु सचिवालय के सामने किया घेराव, किसानों की रिहाई की मांग की 2 Kisan Andolan: किसानों ने लघु सचिवालय के सामने किया घेराव, किसानों की रिहाई की मांग की](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240307-WA0037.jpg)
गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर बैठक का आयोजन किया गया और एसपी कार्यालय की तरफ कूच से पहले ही प्रशासन ने किसानों की कमेटी के साथ मीटिंग कर तीनों नेताओं को सोमवार से पहले रिहा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने गिरफ्तारी के फैसले को वापस ले लिया।
Kisan नेताओं की रिहाई की मांग काे लेकर गिरफ्तारी देने जींद पहुंचे प्रदेश भर के किसान
भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंसर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील नरवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरामजी, संदीप चहल, Kisan सभा से मास्टर बलबीर, अंकित मदीना, अजय नरवाल, जाटू खाप 84 के प्रधान रामकिशन फौजी, नरेंद्र ढांडा, सुभाष कोयल समेत किसान नेताओं ने कहा कि बार्डर से गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर पिछले एक माह से वह आंदोलन के रास्ते पर हैं।
![Kisan Andolan: किसानों ने लघु सचिवालय के सामने किया घेराव, किसानों की रिहाई की मांग की 3 Kisan Andolan: किसानों ने लघु सचिवालय के सामने किया घेराव, किसानों की रिहाई की मांग की](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2024/03/किसानों-ने-लघु-सचिवालय-के-सामने-किया-घेराव.png)
कथूरा गांव में धरना दिया जा रहा है तो जींद प्रशासन से भी हर तरह से अपील की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया तो उन्हें एसपी कार्यालय के घेराव और अपनी गिरफ्तारी देकर जेल भरने का फैसला लेना पड़ा। गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के सामने लगाए गए धरने पर किसानों ने प्रशासन को स्पष्ट कहा कि या तो अक्षय नरवाल, वीरेंद्र और प्रवीन को रिहा किया जाए या फिर उन्हें भी जेल में डाला जाए।
अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी Kisan एसपी कार्यालय के बाहर ही पक्का मोर्चा लगाएंगे। जींद के अलावा सोनीपत समेत प्रदेश के कई जिलों से किसान यहां पहुंचे थे। किसानों के इरादों को देखते हुए प्रशासन ने किसानों की कमेटी के साथ मीटिंग बुलाई और एसपी सुमित कुमार ने कमेटी को आश्वासन दिया कि साेमवार तक तीनों नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा।
प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि एसपी के साथ सार्थक माहौल में बातचीत हुई है। उन्हें सोमवार तक का आश्वासन मिला है। उन्हें उम्मीद है कि किसान नेताओं पर लगे मुकदमों को भी खारिज किया जाएगा। विकास और सुशील ने कहा कि प्रशासन यह मान चुका है कि तीनों निर्दोष हैं।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre