जिला पुलिस युवाओं को Drugs से दूर रखने तथा खेलों के प्रति जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस युवाओं को Drugs से दूर रखने तथा खेलों के प्रति जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में Drugs के खिलाफ स्पैशल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य युवाओं को Drugs से दूर रखकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का है।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर उप पुलिस अधीक्षक पेहवा रजत गुलिया ने बताया कि अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले Drugs पर लगाम लगानी होगी, क्योंकि नशा ही अपराधों की जड़ है। Drugs करने वाला व्यक्ति न केवल अपना बल्कि पूरे परिवार का ही जीवन खराब कर देता है।
इस बुराई को समाप्त करने के लिये समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। जब पूरा समाज Drugs के खिलाफ एकजुट होगा तभी इस बुराई को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को Drugs से बचाना होगा। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस की टीमें सुबह और शाम गांव-गांव जाकर युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर उन्हें Drugs से दूर रहने का संदेश दे रही हैं।
दिनांक 09 जनवरी 2024 को अभियान के तहत प्रभारी थाना शहर थानेसर निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव पलवल में जन संपर्क अभियान चलाया। निरीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के Drugs के खिलाफ अभियान में आमजन अपनी भागीदारी निभाए।
उन्होंने कहा कि अपने घर, परिवार व क्षेत्र के लोगों को Drugs एवं हिंसा से बचाने के लिये अपने व आस-पड़ोस के युवाओं को लगातार प्रेरित करें। Drugs से पीड़ित व्यक्ति अगर ईलाज करवाना चाहता है तो जिला स्तर पर काम कर रही Drugs मुक्ति टीमों या नशामुक्ति केद्रो से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा की नशे का कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस विभाग के मोबाईल नम्बर 74969-85327 पर दें।
सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाऐगा। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार नशा छोडना चाहता है तो वह भी इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है। ऐसे व्यक्ति की पुलिस प्रशासन द्बारा हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद नशे के आदी युवाओ को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का है।
नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 08 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार। एंटी नारकोटिक सैल पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में आशु कुमार पुत्र तरसेम राम वासी शांति नगर कुरडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़ा से 08 ग्राम हैरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, जगपाल, मुख्य सिपाही बलदेव, सिपाही संजीव कुमार व गाड़ी चालक हैड कांस्टेबल विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में बस अड्डा सलपानी के पास मौजूद थी।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आशु कुमार पुत्र तरसेम राम वासी कुरडी जिला कुरुक्षेत्र जो हैरोइन/चिट्टा बेचने का काम करता है। जो आज भी पैदल-पैदल गाँव शान्ति नगर कुरडी नहर के पुल पर ग्राहकों को हैरोईन बेचने के लिये आयेगा। अगर चैकिंग करके उसको काबू करके उसकी तलाशी ली जाये तो उसके पास से भारी मात्रा मे हैरोईन बरामद हो सकती है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर शान्ति नगर कुरडी के पास नहर पुल पर नाकाबंदी करके निगरानी शुरू कर दी।
थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक लड़का पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नामपता आशु कुमार पुत्र तरसेम राम वासी शांति नगर कुरडी जिला कुरुक्षेत्र। मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री प्रदीप कुमार को बुलाया गया।
राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 08 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जिसके विरुद्ध थाना झांसा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी आशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया।
अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से शराब रखने के दो आरोपी गिरफ्तार,16 बोतल शराब बरामद
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से शराब रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में थाना केयूके कुरुक्षेत्र की टीम ने शिवम पुत्र तिलकराज इंद्रा कालोनी थानेसर हांल वासी ढीलो कालोनी कुरुक्षेत्र व सोहन लाल पुत्र शिवचरण वासी ज्योतिसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 8/8 बोतल ठेका शराब देसी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2024 थाना केयूके प्रभारी के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक ऋषिपाल की टीम सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गाँव दयालपुर अड्डे के के सामने खाली जगह से एक व्यक्ति को काबू किया। आरोपी की पहचान शिवम पुत्र तिलकराज हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 08 बोतल अवैध शराब ठेका देसी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2024 को थाना केयूके कुरुक्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गैस एजेंसी ज्योतिसर के पास से एक व्यक्ति को काबू किया। आरोपी की पहचान सोहन लाल पुत्र शिवचरण हुई आरोपी के तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 08 बोतल अवैध शराब ठेका बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपियों को माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया।
नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को सुनाई कारावास व जुर्माने की सजा
जिला कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आशु कुमार जैन की अदालत ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को सुनाई कारावास व जुर्माने की सजा। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्री आशु कुमार जैन की अदालत ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में रवि कुमार पुत्र पाला राम वासी गुढा हॉल वासी इंद्रा कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र को 1 वर्ष कारावास व 5 हजार रुपये जूर्माने की सजा सुनाई।
जानकारी देते हुए उप जिला न्यायवादी प्रदीप मलिक ने बताया कि दिनांक 29 मई 2018 को अपराध अन्वेषण शाखा -2 के उप निरीक्षक गुलाब सिंह, हवलदार जयपाल,अरविन्द कुमार, सिपाही मनोज कुमार की टीम अपराध तलाश में कंडा चौंक कुरुक्षेत्र पर मौजूद थी। पुलिस टीम को एक नोजवान लड़का रेलवे रोड की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।
जिसको पुलिस टीम ने शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र पाला राम वासी गुढा हॉल वासी इंद्रा कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर आरोपी रवि कुमार से 01 किलो 600 गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। मामले में जांच पूरी होने के पश्चात पुलिस ने मामले का चालान माननीय अदालत में दे दिया था।
मामले की नियमित सुनवाई करते हुए दिनांक 8 जनवरी 2024 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आशु कुमार जैन की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर नशीला पदार्थ रखने के आरोपी रवि कुमार पुत्र पाला राम वासी गुढा हॉल वासी इंद्रा कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत 01 वर्ष कारावास व 5 हजार रुपये जूर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा ना करने की सूरत में 01 महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Haryana Government किसानों के साथ कर रही है कुठाराघात