–पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार सुपौल रोड में स्थित आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर के पांच छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय प्रवेश मुख्य परीक्षा में उतीर्ण होकर विद्यालय सहित पिपरा का नाम रौशन किया है। यह जानकारी देते हुए आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर के डायरेक्टर राजनंदन प्रसाद यादव ने कहा कि कोसी कमिश्नरी में इस वर्ष कुल 6 छात्र उतीर्ण हुए हैं जिसमे से पांच छात्राएं इस विद्यालय की है ये सरस्वती आवासीय विद्या मंदिर विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। उतीर्ण होने वाले छात्राओं में सोनम प्रिया,स्नेहा साह, स्नेहा सोनम, सोनम राज और सोनाक्षी नारायण शामिल हैं। सरकार द्वारा चलाये जा रहे दूरगामी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करते हुए बेटियों ने परचम लहरा कर सरकार के योजना पर मुहर लगाया है।इस सफलता ने यह दिखा दिया कि बेटियां किसी भी मामले में कम नहीं। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय पहले वो पांचों छात्राओं को देते हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत से ये परीक्षा उतीर्ण किया है,इसके अलावे तमाम शिक्षक जो दिन रात मेहनत करके इन छात्राओं को सींचा है इसके लिए सभी शिक्षकों का भी उन्होंने धन्यवाद किया ।
निजी विद्यालय की पांच छात्राओं ने सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा
