म्हारी आवाज सुने सरकार, नहीं मिल रहे हैं औजार कैसे काटे फसल सरकार-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

किसानों को फसल कटाई का नहीं मिल रहा है समान

झुंझुनूं । कोरोनावायरस से बचाव करने के लिए सरकार ने लोक डाउन लगा दिया आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद है । तकरीबन 20 दिन पहले हुई ओलावृष्टि अन्नदाता की वैसे ही कमर तोड़ चुकी है जो बची है वह अब पक कर कटने के लिए तैयार है । गेंहू चना मेथी सरसो की कटाई और कढ़ाई के लिए सरकार ने दिशानिर्देश तय कर दिए हैं, लेकिन फसल की कटाई के लिए जो चीजें आवश्यक हैं उनकी उपलब्धता कैसे हो और वे किसान तक कैसे पहुंचे उसकी स्थिति अभी तक सरकार ने स्पष्ट नहीं की है। फसल की कटाई के लिए दांतली ,इकट्ठा करने के लिए झैली , कढ़ाई के लिए तिरपाल , अनाज की भराई के लिए बोरी के कट्टे आवश्यक होते हैं । यह वस्तुएं किसान तक कैसे पहुंचे क्योंकि सरकार ने अपने दिशा निर्देश में हर एक किसान को औजार अलग अलग रखने का निर्देश दिया है । इस समय हार्डवेयर की दुकानें पूर्णतया बंद है और उन्हें कोई छूट भी नहीं है ऐसे में खड़ी फसल को कैसे काटे यही विचार दिन रात अन्नदाता को खाए जा रहा है । कहीं चोरी छुपे किसान एक दूसरे के उपकरण काम में ना प्रयोग कर ले क्योंकि ऐसा करने से संक्रमित होने की संभावना ज्यादा होती है ऐसे में सरकार द्वारा वायरस की चेन तोड़ने की प्रक्रिया में कोई बाधा आ सकती हैं । समय रहते किसानों की आवाज को सरकार सुने और उचित समय पर समाधान हो ।

इनका कहना है-
कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार के सभी आदेशों का पालन करेंगे लेकिन फसल की कटाई के लिए जो सामान की आवश्यकता होती है उन दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने इस खबर में थोड़ा सुधार करें अपनी तरफ से की अनुमति दी जाए ताकि हम अपना जरूरी सामान खरीद सकें क्योंकि पकी फसल को समय पर ही काटा जा सकता है समय के बाद नहीं- अनिल कुमार किसान

Share This Article
Leave a comment